• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के 34 बच्चे CSVTU मेरिट में

Feb 13, 2017

बीई में रिचा, बी.फार्मा की पूजा यादव तथा एमटेक की नेहा, प्रीति थाडानी, रजत हल्दर को CSVTU गोल्ड मेडल
RCET-Bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के यूजी तथा पीजी स्तर के इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कोर्सेस के स्टूडेंट्स ने सीएसवीटीयू की मेरिट लिस्ट में अपने एकतरफा प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। समूह की बीई आईटी ब्रांच की स्टूडेंट रिचा, बी. फार्मेसी कोर्स की स्टूडेंट पूजा यादव, एमटेक इलेक्ट्रिकल (पावर इलेक्ट्रॉनिक्स) की नेहा, एमटेक सीएसइ (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) में प्रीति थाडानी, एमटेक इ एण्ड टीसी (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स) में रजत हल्दर ने यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर को मिलने वाला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के स्टूडेंट्स ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) की हाल ही में अपनी वेबसाइट पर जारी की गई बीई, एमटेक, फार्मेसी कोर्सेस की 2015-16 की मेरिट लिस्ट में कुल 34 स्थानों पर कब्जा जमा एकाडमिक एक्सीलेंस के क्षेत्र में फिर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
इंजीनियरिंग टॉपर्स : सीएसवीटीयू, भिलाई की मेरिट लिस्ट में यूजी कोर्सेस के अंतर्गत बीई कोर्स से रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी-भिलाई) की आईटी ब्रांच की रिचा ने 86.12 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सिविल ब्रांच के अनिल लामीछाने ने 83.99 प्रतिशत के साथ 5वां तथा उमाशंकर देवांगन ने 83.47 प्रतिशत के साथ 9वां स्थान प्राप्त किया। मैकेनिकल ब्रांच के हर्षित कुमार कौशिक ने 87.90 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, चिरंजीवी सिन्हा ने 85.87 प्रतिशत के साथ 6वां स्थान तथा नागेश कुमार साहू ने 85.07 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया वहीं इलेक्ट्रिकल ब्रांच की छात्रा रिचा भदोरिया ने 85.75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीजी कोर्सेस में एमटेक इन इलेक्ट्रिकल (पावर इलेक्ट्रॉनिक्स) में नेहा यादव (83.77 प्रतिशत), दीपशिखा (82.47 प्रतिशत), बासेती सिरीवल्ली (81.73 प्रतिशत), भावना तिवारी (81.36 प्रतिशत) तथा बबली देवांगन (81.43 प्रतिशत) प्राप्त कर यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में क्रमश: पहले से 5वें तक के स्थान हासिल किये। एमटेक इन सीएसइ (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) में प्रीति थाडानी (85.33 प्रतिशत), आकांक्षा गौर (81.60 प्रतिशत), नम्रता वर्मा (78.20 प्रतिशत), विकाश नंदी (77.43 प्रतिशत) तथा विकास अग्रवाल (77.13 प्रतिशत) ने यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में क्रमश: पहले से 5वें तक के स्थान पर कब्जा किया वहीं एमटेक इन इएण्डटीसी (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स) में रजत हल्दर (81.93 प्रतिशत), श्रुति मिश्रा (81.63 प्रतिशत), प्रियंका पटेरिया (80.77 प्रतिशत) तथा भूमिका निर्मलकर ने 80.03 प्रतिशत अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में क्रमश: पहले से चैथे स्थान पर अपना कब्जा किया।
फार्मेसी टॉपर्स : रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर-भिलाई) में संचालित बी.फार्मा कोर्स के स्टूडेंट्स ने 10 में से 6 स्थानों पर कब्जा जमा अपना लोहा मनवाया वहीं कॉलेज के एम.फार्मा तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के स्टूडेंट्स ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कॉलेज की बीफार्मा कोर्स की स्टूडेंट पूजा यादव 86.36 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी टॉपर रहीं वहीं नम्रता प्रजापति ने 84.56 प्रतिशत के साथ दूसरा, खूशबू शेख ने 84.39 प्रतिशत के साथ 4था, अजंली दुबे ने 84.19 प्रतिशत के साथ 6वां, हेमलता थापा ने 83.64 प्रतिशत के साथ 7वां तथा हिमांशी दिल्लीवार ने 83.63 प्रतिशत के साथ 8वां स्थान प्राप्त किया। एम.फार्मा. (फार्मास्यूटीक्स) कोर्स की स्टूडेंट निधि तिवारी (80.37 प्रतिशत) तथा प्रगति (78 प्रतिशत) ने सीएसवीटीयू की प्रावीण्य सूची में क्रमश: दूसरा तथा पांचवां स्थान प्राप्त किया वहीं डि. फार्मा. कोर्स कीे श्वेता बंदोपाध्याय (83.38 प्रतिशत), अजय कुमार (79.48 प्रतिशत), टूमन लाल साहू (79.24 प्रतिशत), अमनप्रीत कौर कालरा (78.38 प्रतिशत) तथा रोमन सिंह (78.05 प्रतिशत) यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में क्रमश: दूसरे, 6वें, 7वें, 8वें तथा 10वें स्थान पर रहे।
समूह द्वारा संचालित इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल-आरइसी भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरईसी-रायपुर डॉ. पंकज कुमार, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, तथा विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, वाइस-प्रिंसिपल, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply