• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

AISECT सुपेला में Free Computer Camp

Feb 22, 2017

Computerभिलाई। AISECT हिमालय काम्पलेक्स सुपेला में महिलाओं के लिए 14 दिवसीय नि:शुल्क कम्प्यूटर कैम्प का आयोजन किया गया है। यह आयोजन विगत 18 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। आईसेक्ट भोपाल से संबद्ध आईसेक्ट उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला द्वारा Women Computer Literacy Program का सफलता पूर्वक संचालन एवं महिलाओ को कम्प्यूटर साक्षर करने के लिए IT Company “Intel”  द्वारा जसप्रीत कौर को स्मृति चिन्ह्र एवं Laptop देकर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा किए कार्यो की Intel द्वारा तैयार की गयी Documentary दिखाई गई, तथा Magazine Ek Kadam Unnati Ki Aur में उनकी सफलता की कहानी को स्थान दिया गया।ज्ञात हो कि श्रीमति जसप्रीत कौर द्वारा ।AISECT एवं BDS College बाबा दीप सिंग नगर में पिछले 18 वर्षों से लगातार Free Women Computer Training Camp का आयोजन किया जा रहा है। इस 14 दिवसीय कैंम्प में अब तक 2000 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें भाग लेने वाली महिलाएं जहाँ एक ओर Computer से जुड़ कर digitally साक्षर हो रही हैं। वही दूसरी ओर अपनी योगयता को आगे बढ़ाकर अपनी पहचान बनाने में सक्षम है एवं Financially Independent भी हो रही हैं। जसप्रीत कौर के इस प्रयास के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना सभी महिलाओं एवं संस्था को गौरवान्वित करता है।
14 दिवसीय नि:शुल्क Computer Training Camp में 50 महिलाओं-छात्राओं को प्रत्येक दिन 5 अलग-अलग समय पर 10-10 के ग्रुप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यत: कैम्प का उद्देश्य ऐसी महिलाएं या छात्राएं जो नौकरीपेशा या ग्रहणी हों और जो कम्प्यूटर जैसे आधुनिक तकनीक के उपकरणों को जानना समझना और चलाना तो चाहती है पर कई कारणों से ऐसा कर पाने में असमर्थ होती है, उन्हें इस संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना और साथ ही जैसा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है घर-घर तक कम्प्यूटर के ज्ञान को पहुंचाना व इस क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी को पहुंचाना 14 दिवसीय कार्यक्रम में कम्प्यूटर का परिचय, बेसिक, एमएसवर्ड, एमएसएक्सेल, पावर पाईंट, इंटरनेट, फोटो शॉप, डीटीपी, टेली, बेसिक हार्डवेयर इत्यादि विषयों पर प्रेक्टिकल जानकारी दी जायेगी। नये बैच में पंजीयन हेतु आईसेक्ट उपजिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला भिलाई एवं आईसेक्ट बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर, वैशाली नगर, भिलाई में संपर्क किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से संस्था इस योजना में भाग लेने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यसामग्री एवं कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही संस्था में संचालित होने वाले विवि के विभिन्न 1 वर्षीय एवं लघु अवधि के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। जो कि जनवरी-दिसम्बर 2017 के सत्र में लागू होगी। कैम्प में भाग लेने के लिए पंजीयन कराने हेतु आईसेक्ट हिमालय काम्पलेक्स सुपेला, शाखा एवं आईसेक्ट बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर, वैशाली नगर, भिलाई में संपर्क किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी आईसेक्ट उपजिला प्रबंधक जिला दुर्ग अरविन्दर सिंह ने दी है।

Leave a Reply