• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिवरात्रि पर शिवनाथ में आफत का पूर्वाभ्यास

Feb 22, 2017

drowningदुर्ग। दुर्ग। बारिश के दौरान शिवनाथ नदी में होने वाले हादसों को रोकने के लिए महाशिवरात्रि पर शिवनाथ नदी में आपदा प्रबंधन (disaster management) का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। मानसून के दौरान बाढ़, आपदा की स्थिति से निपटने के संबंध में गठित बाढ़ आपदा प्रबंधन  की आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर केके अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ आपदा के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यवाही की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराते हुए सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया। व्यवहारिक रूप से इस संबंध में 24 फरवरी को शिवनाथ नदी में मॉकड्रिल-पूर्वाभ्यास किया जाएगा। व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान मोटर बोट्स, इमर्जेंसी लाईट एवं अन्य उपकरण के साथ पूर्वाभ्यास किया जाएगा। बाढ़ राहत एवं बचाव राज्य आपदा प्रबंधक मोचक बल के कमाण्डेंट होमगार्ड शेखर बोरवणकर ने बाढ़ आपदा के दौरान किए जाने वाले उपायों, तकनीकी की जानकारी से संबंधितों को अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव केआर पिस्दा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अभी से आवश्यक तैयारी व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों का चिन्हांकन कर आवश्यक बचाव एवं राहत की व्यवस्था करने कहा है। अलग-अलग प्राकृतिक आपदा के हिसाब से बचाव एवं राहत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभी से मॉकड्रिल व पूर्वाभ्यास किए जाने के पीछे समय रहते राहत एवं बचाव व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply