• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘गंतव्य’ का स्त्री शक्ति सम्मान 7 को

Mar 6, 2017

woman power awardरायपुर। गंतव्य संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वालीं 25 महिलाओं को राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान दिया जाएगा। इसमें महिला कल्याण में जुटीं संस्थाएं भी शामिल होंगी। गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविंद त्यागी और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि समारोह 7 मार्च को शाम 4 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित होगा। संस्थान बाबा हरदेव सिंह फिलेंथ्रोपिस्ट अवार्ड भी प्रारंभ करने जा रहा है। यह पुरस्कार विश्व शांति, मानवता और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रदान किया जाएगा।गंतव्य संस्थान वर्ष 1990 से जन जाग्रति, महिला युवा एवं बाल विकास के साथ धरती, जल और कन्या संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। संस्थान ने कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई है। संस्थान की और से वर्ष 2000 से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष स्त्री शक्ति सम्मान प्रारंभ किया गया।
स्त्री रत्न सम्मान 2017- श्रीमती छाया वर्मा, सांसद राज्यसभा. प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
स्त्री शक्ति लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2017- श्रीमती जयलक्ष्मी ठाकुर, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं पूर्व कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय
18वें स्त्री शक्ति सम्मान -श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, वक्ता, सलाहकार एवं प्रोत्साहनकर्ता, महासचिव, दोराई फाउंडेशन, चेन्नई
श्रीमती शिप्रा त्रिपाठी, बस्तर- हर्बल एग्रीकल्चर ऐंड मेडिसिनिल प्लांट्स को बढ़ावा
श्रीमती कमला देवी नेताम- सर्व आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष, समाजसेवा
डॉ कमल वर्मा, नागपुर- साहित्य समाज एवं चिकित्सा क्षेत्र
डॉ इम्तियाज खान, दुर्ग- चिकित्सा क्षेत्र, समाजसेवा
श्रीमती पुष्पा भारतीय, रायपुर- प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा
श्रीमती लता रिषी चंद्राकर- समाजसेवी एवं अध्यक्ष राष्ट््रीय महिला कुर्मी संघ
श्रीमती संगीता अग्रवाल – समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य, समाजसेवी एवं मीडिया परसन
श्रीमती महुआ मजूमदार – संगीत साधना एवं समाजसेवा
श्रीमती ललिता जोगड़, मुंबई – समाज सेवा
श्रीमती रश्मि शर्मा, रायगढ़ – शिक्षाविद, विद्यार्थियों को खेलों और
प्रतिस्पर्धा प्रोत्साहन
श्रीमती ममता डांग- सोशल एक्टिविस्ट, बिजनस वुमन एंड हीलर
श्रीमती अनामिका चक्रबर्ती, मनेंद्रगढ़- साहित्यकार, गीतकार एवं संगीतज्ञ
श्रीमती रत्ना पांडेय- राजनीति, समाज सेवा
सुश्री अंकिता दुबे- जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन
श्रीमती रितु शुक्ला – बिजनस वुमन एवं एक्स एयर होस्टेस
श्रीमती सपना साहू – समाजसेवी एवं प्रोत्साहनकर्ता
श्रीमती स्वाती तिवारी – समाजसेवी एवं विंध्य समाज संघ में सक्रिय भागीदारी से कमजोरों की मदद
श्रीमती शोभा बरडिय़ा – समाजसेवा एवं कमजोर जनों की सहायता
श्रीमती सोनल जामनिक- अधिवक्ता, न्यायिक सलाहकार एवं समाजसेवी
संस्थागत सम्मान
जिला लोक शिक्षा समिति, रायपुर- निलेश कुमार क्षीरसागर
संकल्प सांस्कृतिक समिति- राजकुमार चुन्नी शर्मा
आदर्श विकास महिला संगठन, टेमरी- श्रीमती त्रिवेणी साहू
सुविद्या योग एवं नैचुरोपैथी संस्था, वर्धा- श्रीमती सुधाकर उमाठे
आसरा जनकल्याण संस्था- सुश्री आफरीन खान

Leave a Reply