• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भोजपुरी बंधुओं ने खेली फूलों की होली

Mar 6, 2017

Holiभिलाई। छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण पावर हाऊस चौक में किया गया। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई और रामायण मंडलियों द्वारा फाग गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सेन्ट्रल एक्साइज के कमीशनर श्रीकांत तिवारी थे, अध्यक्षता संजय ओझा ने की। विशेष अतिथि के रूप में मदन मोहन त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर रामायण मंडली के व्यास दीनबंधु जी ने शानदार भोजपुरी फाग गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद को बधाई भी दी। संचालन नंदकिशोर दुबे व आभार प्रदर्शन विरेन्द्र यादव ने किया। समारोह में बृजमोहन उपाध्याय, अधिवक्ता गणेश शुक्ला, रामायण मिश्रा, सुभाष शर्मा, अरूण सिंह, सुभाषचंद सिंह, हेमनारायण सिंह, घनश्याम बहादुर ङ्क्षसंह, पप्पू तिवारी, जहीर खान, मनोज पाण्डेय, भागवत यादव, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, के. उमाशंकर राव, निशिकांत शर्मा, संदीप सिंह, बी.पी.सिंह, आर.एन.यादव, शिवप्रसाद शाह, सुमित कुमार, सुशील शर्मा, संतोष शाह, लालबाबू सिंह, अवधेश सिंह, मनोज मिश्रा सहित भारी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग उपस्थित थे। 11 मार्च को सांय 4 बजे से कुम्हारी में पप्पु तिवारी के निवास पर छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply