• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेन्टल ने सुरडुंग में लगाया कैंप

Mar 21, 2017

Bhilaiभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेन्टल कॉलेज, भिलाई मे तम्बाकू की आदत से लोगों को राहत दिलाने एवं तम्बाकू के सेवन से होने वाले दंत रोग से बचाव के लिए तम्बाकू नियंत्रण सेल (टीसीसी) का गठन किया गया है। रूंगटा डेन्टल कॉलेज प्रदेश में इकलौता ऐसा संस्थान है, जहाँ तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों के लिए इस तरह का सेल आंरभ किया गया है। इस सेल के माध्यम से लोगों कों उचित मार्गदर्शन एवं सहायता नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ी संख्या में पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी तम्बाकू का अलग-अलग तरह से सेवन करते हैं। कॉलेज द्वारा बीते कई सालों से दंत रोगों के प्रति लगातार जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आयोजित किये जाने वाले दंत परीक्षण शिविरों में यह देखने में आया है कि अधिकांश मरीज तम्बाकू सेवन करने वाले होते हैं।
रूंगटा डेन्टल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिवस समीपस्थ ग्राम सुरडुंग में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी वर्ग एवं आयु के लोगों का दंत परीक्षण एवं उपचार किया गया। मरीजों में पायरिया से पीडित लोग अधिक थे। उनका उपचार कर दवाईयां वितरित की गयी। शिविर में मुख्य रूप से तम्बाकू सेवन से दांतों की समस्या वाले मरीज भी मिले। उन्हे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा तम्बाकू सेवन की बुरी आदतों से बचने तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। शिविर में ग्राम सरपंच एवं एन.एस.एस. प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में कॉलेज के डॉ. नवीन एन, डॉ. राम तिवारी, डॉ. सुधा सुमन, डॉ. अभिनव पटेल, डॉ. वी बालासुब्रमण्यम, डॉ. स्निग्धा, डॉ. शिल्पा सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान की।

Leave a Reply