• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को फ्री कोचिंग

Mar 2, 2017

studentsदुर्ग। सरकारी स्कूल के टॉपर्स और होनहार बच्चों को प्रोफेशनल संस्था से मुफ्त कोचिंग दिलाई जाएगी। जिला शिक्षा विभाग बारहवीं के टापर बच्चों को पीएमटी और पीईटी की कोचिंग दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा विभाग पीईटी और पीएमटी प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के टॉपर बच्चों को फ्री कोचिंग दिलाने भिलाई के प्रोफेशनल संस्थानों से अनुबंध करने जा रहा है। पिछले दो साल से बच्चों को सरकारी स्कूल के विषय विशेषज्ञ ही कोचिंग देते आ रहे थे।शिक्षा विभाग उन्हीं बच्चों को कोचिंग दिलाएगा जिन्होंने पीएमटी और पीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
शिक्षा विभाग ने पीएमटी व पीईटी की कोचिंग देने के लिए हर स्कूल के प्राचार्य से पांच टॉपर बच्चों के नाम मांगे है। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वो ऐसे बच्चों का आनलाइन आवेदन अपनी देखरेख में करवाएं। यदि किसी बच्चे का नाम प्राचार्य ने नहीं दिया है तो वे सीधे भी जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में अपना नाम कोचिंग के लिए जुड़वा सकते हैं।
आवेदित ऐसे बच्चों को जिनका माक्र्स तिमाही या माडल परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक आया हो उन्हें नि:शुल्क कोचिंग देंगे।Ó
-आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply