• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज में ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम

Nov 24, 2017

भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय फार्मेसी पखवाड़ा (19 से 26 नवम्बर) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य संबंंधी ज्ञान की जानकारी जुटाई गई।भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय फार्मेसी पखवाड़ा (19 से 26 नवम्बर) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य संबंंधी ज्ञान की जानकारी जुटाई गई। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर लोगों की जागरूकता के स्तर का आकलन किया जाता है।
सर्वेक्षण के आधार पर आरंभिक स्तर पर यह कहा जा सकता है कि ग्रामीण जन स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इसके आधार पर आज 24 नवम्बर को महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तचाप, बीएमआई, ब्लड ग्रुप आदि की जांच की गई और लोगों को परामर्श प्रदान किया गया। शंकराचार्य कालेज जुनवानी के सहायक प्राध्यापक डॉ शेखर वर्मा ने ‘अपनी दवाइयों को जानिए : अपने फार्मासिस्ट से पूछिएÓ विषय पर व्याख्यान दिया। अंत में एमजे फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टेकेश्वर कुमार, चीफ कोआर्डिनेटर वीके चौबे एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply