• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षा कर्मी विवाद में नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ‘NACHA’ ने दिए सुझाव

Nov 23, 2017

NACHAभिलाई। उत्तरी अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ के नवजवानों ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा कर्मियों की हड़ताल को गंभीरता से लिया है। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ‘नाचा’ के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सहयोग की पेशकश की है। पत्र मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, सुशील अग्रवाल, विकास शील, अभिषेक सिंह एवं विवेक ढांढ को प्रेषित किया गया है। Sunday Campus को भेजे E-mail में उन्होंने इसकी जानकारी दी।श्री कर ने सरकार से कहा है कि वे इस विवाद को तत्काल सुलझाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति को मध्यस्थ बनाएं। शिक्षा कर्मियों की समस्या को सुलझाने के साथ ही उनसे यह वायदा भी लें कि वे नियमित रूप से, बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। ‘नाचा’ ने कहा कि स्कूली शिक्षा देश की रीढ़ होती है और देश के 80 फीसदी ग्रामीण बच्चे सरकारी स्कूलों से ही शिक्षा प्राप्त करते हैं। ‘नाचा’ ने कहा कि शिक्षण की गुणवत्ता को राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मानक के समकक्ष लाने की कोशिशें निरंतर होनी चाहिए और शिक्षकों को अपग्रेड करना भी जरूरी है। इस कार्य में ‘नाचा’ ने सहयोग करे का भी वायदा किया है।

Leave a Reply