• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएसआईटी में कॉउसलिंग सेंटर मन: आरोग्यम का शुभारंभ

Dec 10, 2017

दुर्ग। नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम (एन.एम.एच.पी.) एवं डिस्ट्रीक मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम राज्य शासन द्वारा छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाजी को कॉउसलिंग सेन्टर बनाया गया है। कॉउसलिंग सेन्टर का उद्घाटन समारोह 8 दिसम्बर 2017 दिन शुक्रवार को किया गया। इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य प्रभारी अधिकारी एनएमएचपी डॉ. सुमि जैन, नोडल आफिसर एन.सी.डी. जिला चिकित्सालय दुर्ग डॉ. आर. के. खण्डेलवाल, डॉ. प्रेमी नोडल आफिसर एन.सी.डी. बेमेतरा, सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा, डॉयरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं समस्त विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।  दुर्ग। नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम (एन.एम.एच.पी.) एवं डिस्ट्रीक मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम राज्य शासन द्वारा सीएसआईटी (छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाजी) को कॉउसलिंग सेन्टर बनाया गया है। कॉउसलिंग सेन्टर का उद्घाटन समारोह 8 दिसम्बर 2017 दिन शुक्रवार को किया गया। इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य प्रभारी अधिकारी एनएमएचपी डॉ. सुमि जैन, नोडल आफिसर एन.सी.डी. जिला चिकित्सालय दुर्ग डॉ. आर. के. खण्डेलवाल, डॉ. प्रेमी नोडल आफिसर एन.सी.डी. बेमेतरा, सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा, डॉयरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं समस्त विद्यार्थिगण उपस्थित रहे। सीएसआईटी कॉलेज के द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक 317 को मन: आरोग्यम कॉउसलिंग सेन्टर बनाया गया है। जिसमें विद्याथिर्यों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ को मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जावेगी। जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन राज्य शासन की ओर से क्लीनिकल साइकोलॉजीस्ट के द्वारा भी नि:शुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। सप्ताह के अन्य दिनों में मेन्टल हेल्थ कॉउन्सलर के रूप में निम्हेन्स (NIMHANS) बैंगलोर के डॉक्टर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त संस्था के कॉर्पोरेट रिलेशन्स मैनेजर राजीव नायर एवं कम्प्युटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत रिचारिया जरूरत मंदों की कॉउसलिंग करेगें।
नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम के राज्य प्रभारी एवं कॉडिर्नेटर डॉ. सुमि जैन ने कॉउसलिंग सेन्टर में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं को देखकर महाविद्यालय प्रषासन एवं चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा की भरपूर प्रशंसा की।
सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम का यह एक सराहनीय पहल है निश्चित् तौर पर महाविद्यालय में कॉउसलिंग सेन्टर के बनने से यहां के अध्ययनरत विद्याथिर्यों एवं समस्त स्टॉफ को इसका भरपूर फायदा मिलेगा।

Leave a Reply