• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीईटी बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल विजिट

May 16, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के पहले तथा तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिये बिलासपुर के सिरगिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विश्व प्रसिद्ध कोकाकोला कंपनी के बॉटलिंग प्लांट नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लिमिटेड की विजिट का आयोजन किया गया। नर्मदा ड्रिंक्स प्रायवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर (प्लांट आॅपरेशन्स) एस.पी. चौहान ने स्टूडेंट्स को बताया कि कंपनी वर्ष 1985 में स्थापित की गई थी।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के पहले तथा तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिये बिलासपुर के सिरगिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विश्व प्रसिद्ध कोकाकोला कंपनी के बॉटलिंग प्लांट नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लिमिटेड की विजिट का आयोजन किया गया। नर्मदा ड्रिंक्स प्रायवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर (प्लांट आॅपरेशन्स) एस.पी. चौहान ने स्टूडेंट्स को बताया कि कंपनी वर्ष 1985 में स्थापित की गई थी। कंपनी विभिन्न कोल्ड ड्रिंक्स जैसे कोकाकोला, स्प्राइट, माजा, लिम्का तथा मिनरल वॉटर किनले की मैन्युफैक्चरिंग, बॉटलिंग तथा पैकेजिंग का कार्य करती है जिसकी कोल्ड ड्रिंक्स की वर्तमान कुल प्रोड्यूसिंग कैपेसिटी 300 एमएल की 1.15 लाख बोतल तथा 1.5 लीटर की 90,000 बोतल की है। इसके अलावा किनले मिनरल वॉटर की 1 लीटर की 1 लाख पानी की बोतलों का उत्पादन भी किया जा रहा है। इसके पश्चात एमबीए स्टूडेंट्स को प्लांट के विभागों की विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा प्रोडक्ट के निर्माण संबंधी कार्यों जैसे स्टरलाइजिंग, फिलिंग, पैकेजिंग तथा लेबलिंग, क्वालिटी कंट्रोल तथा सुरक्षा संबंधी कार्यों से रूबरू कराया गया। स्टूडेंट्स ने प्लांट के इनबाउंड तथा आउटबाउंड लॉजीस्टिक तथा डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम को भी समझा। स्टूडेंट्स ने इस दौरान प्रक्रियाओं संबंधी अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने इस एजुकेशनल विजिट को बहुत ही ज्ञानवर्धक तथा व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि एमबीए स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक प्रैक्टिकल नॉलेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरसीइटी बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स के लिये समय-समय पर इंडस्ट्रियल विजिट, एजुकेशनल विजिट तथा आॅन-द-जॉब ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता रहता है इसी कड़ी में उपरोक्त विजिट का लक्ष्य स्टूडेंट्स को एक संपूर्ण रूप से संचालित हो रहे प्लांट के वर्किंग कल्चर तथा एनवायरनमेंट से अवगत कराना था। डीन स्टूडेंट्स सेक्शन तथा मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर डॉ. मनोज वर्गीस ने विद्याथिर्यों का उत्साहवर्धन करते हुए भावी मैनेजर्स के लिये इस विजिट से प्राप्त अनुभव को अत्यंत उपयोगी बताया। मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित इस विजिट की सफलता में में फैकल्टी मेम्बर्स सुशील पुनवटकर, सौरभ गुहा, मनीषा शर्मा, नेहा सोनी, पूजा लुनिया, सुसन भूषण, आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply