• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग में केयर हैदराबाद का कैम्पस ड्राइव, 27 का चयन

Oct 16, 2018

MJ College Placementभिलाई। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की छात्राओं के लिए आज मशहूर हेल्थ केयर प्रवाइडर केयर हैदराबाद ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। अस्पताल के आदर्शों तथा उद्देश्यों पर एक प्रेजेन्टेशन के साथ शुरू हुए इस आयोजन में कई सत्र हुए जिसका अंत साक्षात्कार के साथ हुआ। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर एवं नर्सिंग कालेज की प्राचार्य श्रीमती सी कनम्मल ने बताया कि मेट्रो के अस्पताल अब टीयर टू सिटीज से मैन पावर की आपूर्ति को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए एमजे ग्रुप ने नर्सिंग कालेज की स्थापना की थी तथा प्रशिक्षण एवं लैंग्वेज पर ज्यादा फोकस करते हुए प्रशिक्षु नर्सेस का आॅलराउण्ड डेवलपमेंट किया जाता है।   साक्षात्कार केयर हॉस्पिटल हैदराबाद से स्काईप नेट के जरिए आॅनलाइन लिया गया।Nursing Placementइसका लाभ छात्राओं को प्लेसमेंट के दौरान मिलता है। कालेज के प्लेसमेंट अधिकारी पंकज सिन्हा ने बताया कि केयर ग्रुप ने 40 में से 27 नर्सिंग छात्राओं का चयन किया है। ये छात्राएं अब केयर हॉस्पिटल हैदराबाद में अपनी सेवाएं देंगी जिसमें आवास एवं भोजन की सुविधा के साथ प्रतिमाह 16 हजार रुपए की प्रारंभिक सैलरी दी जाएगी।

Leave a Reply