• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में भारतीय संविधान की विशेषताओं पर चर्चा

Nov 30, 2018

girls college samvidhan divasदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में संविधान दिवस मनाया गया। स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में भारतीय संविधान की विशेषताओं पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. सुचित्रा खोब्रागढ़े ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। डॉ. खोब्रागढ़े ने कहा कि हमारा संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूरा हुआ और राष्ट्र को समर्पित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने सभी छात्राओं एवं प्राध्यापकों के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संकल्प दिलाया कि वे सामाजिक, विचार अभिव्यक्ति, धर्म, विश्वास और उपासना की स्वतंत्रता की रक्षा करेगें और देश की एकता और अखंडता बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी.अग्रवाल ने भी संविधान की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के अंत में 26 नवंबर के मुंबई हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

Leave a Reply