• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सामाजिक राष्ट्रीय एकता के लिए कॉमर्स गुरू ने बनाई शार्ट फिल्म

Nov 15, 2018

Santosh Rai Short Filmभिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता के बीज बच्चों में बचपन से ही बोने की दिशा में काम करते हुए एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया है। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले बनी इस फिल्म में समाज और विशेषकर शिक्षकों को संदेश दिया गया है। डॉ संतोष राय ने बताया कि फिल्म लगभग 2.5 मिनट की है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेमीनार, शार्ट फिल्म, संकल्प आदि के माध्यम से इन्हें एक बेहतर दिशा देने के लिए प्रयत्नशील है।Ma Sharda Samartha Charitable Trustमां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य जगदीश तुलसवानी, रमेश पटेल, फजल फारूकी, प्रवीण बाफना, केतन ठक्कर, मिटठू, मारिया रिजवी, दिपेश पटेल, अरविन्द सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल निर्माण हेतु जमीन का पंजीयन करा लिया गया है। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर, ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कैरियर निर्माण हेतु युवाओं को प्रशिक्षित करता हैं।

Leave a Reply