• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोड़ेगांव में एमजे कालेज का एनएसएस कैम्प प्रारंभ

Dec 12, 2018

NSS MJ College Camps at Bodegaonभिलाई। एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने ग्राम बोड़ेगांव में मंगलवार से अपना शिविर प्रारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच, एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, श्रीमती उर्मिला यादव, बोड़ेगांव प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक विनोद कुमार शर्मा, बोड़ेगांव पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठक श्रीमती नीता बागड़े मंचासीन थे। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने कहा कि इन ग्रामीण शिविरों से जहां शहरी क्षेत्रों के बच्चे ग्रामीण परिवेश को समझने का प्रयत्न करते हैं वहीं ग्रामीणों में अपने परिवेश को लेकर एक नए उत्साह का संचार होता है। ये बच्चे गांव में सेवा कार्य करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना अंशदान करेंगे। वहीं ग्रामीणों से भी सहयोग की अपेक्षा है। MJ-College-NSS-1 MJ-College-NSS-3 Bodegaon NSS Campएनएसएस अधिकारी डॉ कन्नौजे ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला परिवार से सोहन लाल मरकाम, राखी रणदिवे, प्रताप सिंह ध्रुव, अपर्णा चोपड़ा, राधिका रमण सिंह एवं मिथिलेश मिश्रा सहित रासेयो इकाई के सदस्य एवं दलनायक उपस्थित थे। इस शिविर में रासेयो के लगभग 45 स्वयंसेवक भाग लेंगे।

Leave a Reply