• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में भौतिक शास्त्र सोसायटी उद्घाटित

Jan 9, 2019

durg science college दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र सोसायटी का उद्घाटन पोलैण्ड से आये हुये डॉ. मैरिक ग्रीनवर्ग, यूनिवर्सिटी आॅफ डांस्क पोलैण्ड ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. जगजीत कौर सलूजा तथा प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी का स्वागत डॉ. रमा शंकर सिंह ने पुष्पगुच्छ द्वारा किया। प्राचार्य ने भौतिक शास्त्र में गणित की उपयोगिता तथा मैक्सवेल समीकरण पर प्रकाश डाला। डॉ. सलूजा ने मुख्य अतिथि के बारे में बताया कि डॉ. मैरिक ग्रीनवर्ग ने 1984 में परा स्नातक वारसा यूनिवर्सिटी पोलैण्ड तथा 1986 में पीएचडी कॉपरनिक्स यूनिवर्सिटी पोलैण्ड से किया, उनका शोध क्षेत्र अध्दर्चालक, आपटो इलेक्ट्रानिक्स एवं लेसर पदार्थ है। इसके पश्चात् डॉ. ग्रीनवर्ग ने आमंत्रित व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने उच्चदाब स्पेक्ट्रोस्कोपी की आवश्यकता तथा सफेद प्रकाष उत्सर्जक डायोड में फास्फर की उपयोगिता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनिता शुक्ला, श्रीमती सीतेष्वरी चन्द्राकर, डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा, डॉ. नेहा तिवारी, स्वागता सरकार, डॉ. एच.पी. सिंह सलूजा, भौतिक शास्त्र के समस्त शोध छात्र एवं एम.एससी प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम.एससी प्रथम की प्रतीक्षा तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन एम.एससी तृतीय सेमेस्टर होमन साहू ने किया। कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अनिता शुक्ला ने सोसायटी के सचिव तथा सहायक सचिव के नामों की घोषणा की। एमएससी तृतीय सेमेस्टर की मीनल धीवर को सचिव तथा एमएससी प्रथम के अजय कुमार सेन को सहायक सचिव बनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापकों के साथ -साथ रवि, प्रकाश एवं हेमू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply