• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मई 2019 से बदला सीए इंटर और फाइनल के कुछ सब्जेक्ट का परीक्षा पैटर्न

Feb 3, 2019

CA Exams changeभिलाई। द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आॅफ इंडिया द्वारा इस वर्ष सीए सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किये जा रहे हैं। साथ ही साथ एग्जाम पैटर्न में भी काफी फेरबदल किये जा रहे हैं। सीए पियूष जैन ने बताया कि देश को बेहतर सीए देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा यह बदलाव किये जा रहे हैं। इसके तहत मई 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा में इंटर के पेपर नंबर 2,4,6,7 एयर फाइनल के पेपर नंबर 3,4,7,8 में अब 30 प्रतिशत आॅब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जो कि प्रश्न पत्र का हिस्सा होंगे और 70 प्रतिशत सब्जेक्टिव। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से न केवल देश को बेहतर सीए प्राप्त होंगे बल्कि आने वाले समय में इसके बेहतर असर भी देखने को मिलेंगे। सीए पियूष जैन ने बताया कि अब तक के एग्जाम पैटर्न के मुताबिक आॅब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या काफी कम होती थी, ज्यादातर प्रश्न सब्जेक्टिव ही होते थे। नए पैटर्न लागू होने से छात्रों को सोच समझने के लिए समय भी मिल सकेगा साथ ही उनकी सोचने समझने की क्षमता में भी वृद्धि होगी। इसके पैटर्न के अलावा आईसीएआई छात्रों की क्षमता का आंकलन भी करेगी, जिसके लिए अलग से बॉडी का भी गठन किया जाएगा। श्री जैन ने बताया कि यह प्रक्रिया देश को बेहतर सीए देगी साथ ही साथ कई सकारात्मक बदलाव भी लाएगी।
निगेटिव मार्किंग होगी बंद
सीए पियूष जैन ने बताया कि आईसीएआई द्वारा इस बार से परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान को खत्म किया जा रहा है। पिछले दिनों इस संबंध में बॉडी के पास कई शिकायतें पहुंची थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
इन विषयों से होंगे प्रश्न
सीए पियूष जैन ने बताया कि आईपीसीसी लेवल में 30 प्रतिशत प्रश्न चार विषयों कॉर्पोरेट एंडर अदर लॉ, टैक्सेसन, आॅडिटिंग एंड इंश्योरेंस, इंटरप्राइजेस इंर्फाॅमेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट से होंगे। जबकि फाइनल लेवल में चार विषयों एडवांस आॅडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स, कॉर्पोरेट एंड इकोनॉनिक लॉ, डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन तथा इंडायरेक्ट टैक्स लॉ से आॅब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply