• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा कार्निवाल-2019 में आस्था गिल ने बिखेरा अपनी मस्ती का जादू

Feb 24, 2019

Sanjay Rungta Carnivalभिलाई। विजन और मिशन स्पष्ट हो तो सफलता स्वमेव सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए सभी छात्र अपने अध्ययन काल मे ही अपना विजन और मिशन स्पष्ट रखकर लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े तो सफलता खुद ब खुद उनके कदम चूमेगी। उक्त विचार रूंगटा कार्निवाल-2019 के समापन समारोह मे आयोजित सेलिब्रीटी नाईट मे मुख्य अतिथि भिलाई के युवा विधायक एंव महापौर देवेन्द्र यादव ने व्यक्त किया। उन्होने अपने छात्र जीवन और रूंगटा कैम्पस के संस्मरणो को साझा करते हुए कहा कि यह कैम्पस न सिर्फ अच्छे शैक्षणिक वातावरण के लिए जाना जाता है बल्कि अपने छात्रों के बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए भी जाना जाता है। Sanjay Rungta Celebrity Nightश्री यादव संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इस्टीट्युशंस द्धारा रूंगटा डेन्टल कालेज, रूंगटा सांइस कालेज, आर एस आर रूंगटा एंव जी डी रूंगटा इंजिनियरिंग एंव पालिटेक्निक कालेज के संयुक्त वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। श्री यादव का स्वागत करते हुए ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने रूंगटा कैम्पस में लगातार बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासो का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने यहा अध्यनरत छात्रो को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
सेलेब्रेटी नाइट का आगाज बालीवुड की मशहुर सिंगर डीजे वाले बाबू फेम आस्था गिल के सुमधुर गीतो सें हुआ। उन्होने अपने लाइव कंसर्ट मे न सिर्फ छात्र-छात्राओ की फरमाइशों को पूरा किया बल्कि अपने बहुप्रशंसित गीतो की धारा प्रवाह प्रस्तुति दी। कमरिया, डी जे वाले बाबू, अभी तो पार्टी शुरू हुई है आदि सुप्रसिद्ध गीतो की स्वर लहरी पर छात्र- छात्राओ का समूह थिरकता रहा।
दो दिनो तक चले इस सांस्कृतिक और क्रीडा के संगम का महाउत्सव रूंगटा कार्निवल 2019 मे सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विजयी रहे प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव, ग्रुप चेयरमेन संजय रूंगटा एंव अन्य अतिथियो ने पुरस्कार एंव प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नृत्य युद्ध यानि बैटल आॅफ डॉस मे जहा इंजिनियरिंग कालेज विजेता ने का खिताब जीता वही सांइस कालेज ने उपविजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। फैशन शो ट्रेन्ड्ज 2019 में मिस्टर परसोना अपूर्व सोनी व मिस. परसोना सुष्मिता ने कब्जा किया गायन व नृत्य स्पर्धा के लिए निर्णायक विनोद वर्मा और एष्वर्या रंजन उपस्थित थे। अन्य प्रतियोगिताओ मे अंताक्षरी मे विजेता इंजिनियरिंग कालेज की टीम रही । टीम मे आरती प्रजापति, अर्पिता सेन, हेमांजली सूद थे। उपविजेता टीम डेन्टल में खुशबू अंसारी, मधुलिका सिंग, अमब्रीन अरीफा थे।
क्विज मे डेन्टल कालेज की टीम विजयी रही -विजेताओ मे आदर्श, चिन्मय और अभिरूप थे। इंजिनियरिंग कालेज की उपविजेता टीम मे करन देवागंन, अखिलेख पटेल, ओजल प्रजापति थे। इसी तरह मेहंदी मे एम. तनुजा (डेन्टल) प्रथम तथा दिव्या यादव (सांइस), लतिका (डेन्टल) से द्धितीय रहे।
रंगोली मे वैष्णवी शर्मा, सैकत मंडल, प्रज्ञा परगनिया, विमल प्रीत कौर, दीक्षा नाइक (डेन्टल कालेज) ने कैनवास रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही संदीप दास, अदिती कुमारी, दिव्या यादव, गरिमा सिन्हा, मानसी (सांइस कालेज) ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य मे प्रथम साकेत चन्द्राकर (इंजिनियरिंग) तथा द्धितीय नताशा दत्ता (सांइस) रहे। एकल गायन मे प्रतीक गुप्ता (डेन्टल) व करन द्धिवेदी (सांइस) द्धितीय रहे।
कार्यक्रम मे डॉयरेक्टर रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा, हर्षा रूंगटा, संजय खण्डेलवाल, आकाष अग्रवाल, डीन डॉ प्रदीप तवाने, प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन, सहित प्राध्यापक एंव छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Leave a Reply