• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट का कैम्पस

Sep 23, 2019

भिलाई। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूशन मुम्बई ने एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया। इसमें फाइनल ईयर एवं पास आउट बीएससी नर्सिंग के स्टूडेन्ट्स ने हिस्सा लिया। स्काइप के जरिए हुए इस ऑनलाइन इंटरव्यू में 30 से अधिक छात्राओं का चयन दूसरे चरण के लिये किया गया है। इससे पहले पुणे के जहांगीर अस्पताल द्वारा यहां की 32 छात्राओं को जॉब ऑफ़र किया गया है।भिलाई। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूशन मुम्बई ने एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया। इसमें फाइनल ईयर एवं पास आउट बीएससी नर्सिंग के स्टूडेन्ट्स ने हिस्सा लिया। स्काइप के जरिए हुए इस ऑनलाइन इंटरव्यू में 30 से अधिक छात्राओं का चयन दूसरे चरण के लिये किया गया है। इससे पहले पुणे के जहांगीर अस्पताल द्वारा यहां की 32 छात्राओं को जॉब ऑफ़र किया गया है।महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरूलकर एवं कालेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल सी कन्नमल ने बताया कि संस्था में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है। थियरी के साथ साथ प्रैक्टिकल के लिए नियमित क्लिनिकल ड्यूटी पर जाते हैं। संस्था में हैदराबाद, पुणे एवं मुम्बई की चोटी के अस्पतालों के कैम्पस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पुणे के जहांगीर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने कैम्पस किया जिसमें 32 छात्राओं को जॉब आॅफर्स मिल चुके हैं। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट भी एक 350 बिस्तरों का विशाल अस्पताल है। संस्था द्वारा आगे ओवरसीज अपाइंटमेंट्स के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply