• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य ग्रुप की रासेयो इकाई को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार

Sep 23, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को एक ही दिन दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो रहे है। इकाई के दो स्वयंसेवकों सिमरदीप स्याल एवं निधि साहू को 24 सितम्बर को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एनएसएस के 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को प्रदान किया जाता है। एनएसएस-एसएसजीआई इकाई की जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर इत्यादि कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भूमिका रही है। इकाई को नैक, भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अधिकारियों के दल इत्यादि की सराहना प्राप्त हो चुकी है।भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को एक ही दिन दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो रहे है। इकाई के दो स्वयंसेवकों सिमरदीप स्याल एवं निधि साहू को 24 सितम्बर को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एनएसएस के 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को प्रदान किया जाता है। एनएसएस-एसएसजीआई इकाई की जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर इत्यादि कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भूमिका रही है। इकाई को नैक, भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अधिकारियों के दल इत्यादि की सराहना प्राप्त हो चुकी है।संस्था के सिमरदीप स्याल को राष्ट्रीय स्तर का सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक का पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप रू. 50,000/- की नगद राशि, रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। एसएसजीआई एनएसएस की ही स्वयंसेवक निधि साहू को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चयनित होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। निधि साहू 26 जनवरी 2018 को राजपथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहीं साथ ही राज्यस्तरीय योग शिविर, विशेष शिविर इत्यादि में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्हें 24 सितम्बर को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में नगद राशि एवं प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन आईपी मिश्रा एवं प्रेसीडेंट श्रीमती जया मिश्रा व श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर डॉ. पीबी देशमुख ने एनएसएस-एसएसजीआई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएस रघुवंशी, श्रीमती अचला जैन व इकाई के समस्त स्वयंसेवकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply