• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ गुरुपंच, डॉ रेशमा व शकुन्तला का शिक्षक स्वाभिमान दिवस पर सम्मान

Sep 11, 2019

धमतरी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, सहा. प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ रेशमा लाकेश, संस्कार सिटी राजनांदगांव की डॉ नीरजा चौबे, श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई की डॉ मालती साहू एवं पश्चिम बंगाल की किरण बाला पटेल शामिल हैं।धमतरी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, सहा. प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ रेशमा लाकेश, संस्कार सिटी राजनांदगांव की नीरजा चौबे, श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई की डॉ मालती साहू एवं पश्चिम बंगाल की डॉ किरण बाला पटेल शामिल हैं।डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच एवं डॉ रेशमा लाकेश को डॉ अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड, डॉ रेशमा लाकेश को नीरजा चौबे एवं शकुन्तला जलकारे को शिक्षक रत्न अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकादमी की संरक्षक सुशीला देवी वाल्मीकि, साप्ताहिक छत्तीसगढ़ साथी के संपादक एवं अकादमी के प्रांताध्यक्ष जीआर बंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply