• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तीजा पर माँ कल्याणी शीतला मन्दिर में कुरीतियों पर प्रहार

Sep 2, 2019

पारम्परिक छत्तीसगढ़ी खेलों के साथ तीज शृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक में आयोजित तीजा तिहार के अवसर पर नाटक एवं लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किये गये। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समाज को संदेश दिया गया। इस अवसर पर तीजहारिनों के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ से लुप्त होते जा रहे खेल तिरी पासा, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ सुई धागा दौड़, फोटो में बिंदी लगाओ मटकी दौड़ मेहंदी लगाओ स्पर्धा, जनउला, फुगड़ी, तीज शृंगार सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गई। स्वयम सिद्धा ग्रुप द्वारा दहेज प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।

भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक में आयोजित तीजा तिहार के अवसर पर नाटक एवं लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किये गये। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समाज को संदेश दिया गया। इस अवसर पर तीजहारिनों के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ से लुप्त होते जा रहे खेल तिरी पासा, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ सुई धागा दौड़, फोटो में बिंदी लगाओ मटकी दौड़ मेहंदी लगाओ स्पर्धा, जनउला, फुगड़ी, तीज शृंगार सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गई। स्वयम सिद्धा ग्रुप द्वारा दहेज प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।  भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक में आयोजित तीजा तिहार के अवसर पर नाटक एवं लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किये गये। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समाज को संदेश दिया गया। इस अवसर पर तीजहारिनों के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ से लुप्त होते जा रहे खेल तिरी पासा, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ सुई धागा दौड़, फोटो में बिंदी लगाओ मटकी दौड़ मेहंदी लगाओ स्पर्धा, जनउला, फुगड़ी, तीज शृंगार सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गई। स्वयम सिद्धा ग्रुप द्वारा दहेज प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।दौड़ में मीना देवांगन, लक्ष्मी साहू व सोनम भुआर्य, आलू दौड़ में मीना देवांगन, प्रतिमा निषाद व सोनम भुआर्य, गोली चम्मच दौड़ में मीना देशमुख, सती सेन व गंगा निषाद, तिरि पासा में अनुसुइया साहू, मोगरा डहरे व ममता टंडन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह गोटा प्रतोयोगिता में प्रतिमा निषाद, सरस्वती ओली व त्रिलोचन निषाद, मेहदी प्रतियोगिता में सन्तोषी साहू, वंदना विश्वकर्मा व तंगम अय्यर, मटकी फोड़ में सुनीता विश्वकर्मा, सन्तोषी निसाद व सरोज यादव प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में प्रतिमा निषाद, उसा सहारे व नीता विश्वकर्मा, बिल्लस में नीता कोसले, प्रतिमा निषाद व त्रिलोचन, सुई धागा दौड़ में नीतू साहु, प्रेमा सिह व गंगा निषाद, बिंदी लगाओ स्पर्धा में सुधा सेन, कंगम अय्यर व अंजू यादव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बालक वर्ग में कुर्सी दौड़ में संजय, तरुण जंघेल व बाबी तथा बालिका वर्ग में चांदनी, नेहा रस्तोगी व शालिनी यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। तीज शृंगार में नेहा बरहरे, पिंकी साहू व भूमिका साहू को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
 भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक में आयोजित तीजा तिहार के अवसर पर नाटक एवं लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किये गये। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समाज को संदेश दिया गया। इस अवसर पर तीजहारिनों के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ से लुप्त होते जा रहे खेल तिरी पासा, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ सुई धागा दौड़, फोटो में बिंदी लगाओ मटकी दौड़ मेहंदी लगाओ स्पर्धा, जनउला, फुगड़ी, तीज शृंगार सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गई। स्वयम सिद्धा ग्रुप द्वारा दहेज प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा, अलख यादव, पुन्नू यादव, नगीना यादव, शैलेन्द्र शैली, सुरेन्द्र शर्मा, मुख्तार यादव, चोवाराम निषाद, जीएल नायक नायक, अश्वनी बनपाल, अंजुलाल देशमुख, शम्भू पटेल, मुकेश यादव, कसीकान्त महाजन, भूखा यादव, कोमल साहू, भगवानी निसाद अजय चौहान, पूनमचन्द सपहा, तेजराम साहू, हेमलालचन्द्र वंसी, त्रिलोचन निसाद उपस्थित थे।

Leave a Reply