• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के ‘रूबेक’ द्वारा उद्यमशीलता पर कार्यशाला

Sep 2, 2019

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा बिजनेस एंड इंटरप्रीनरशिप सेल ‘रूबेक’ द्वारा उद्यमशीलता पर एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। ग्रुप के डायरेक्टर टेक्नीकल डॉ सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इसकी चुनौतियों से परिचित कराना था। विद्यार्थियों को अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस के संस्थापक सीईओ संदल कोटावला ने उद्यमशीलता के गुण बताए।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा बिजनेस एंड इंटरप्रीनरशिप सेल ‘रूबेक’ द्वारा उद्यमशीलता पर एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। ग्रुप के डायरेक्टर टेक्नीकल डॉ सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इसकी चुनौतियों से परिचित कराना था। विद्यार्थियों को अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस के संस्थापक सीईओ संदल कोटावला ने उद्यमशीलता के गुण बताए।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा बिजनेस एंड इंटरप्रीनरशिप सेल ‘रूबेक’ द्वारा उद्यमशीलता पर एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। ग्रुप के डायरेक्टर टेक्नीकल डॉ सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इसकी चुनौतियों से परिचित कराना था। विद्यार्थियों को अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस के संस्थापक सीईओ संदल कोटावला ने उद्यमशीलता के गुण बताए।संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यशाला के आरंभ में विपुल बडवइक ने अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस प्रा. लि. के संस्थापक सीएओ संदल कोटावला का परिचय दिया। अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस एक चिकित्सकीय उपकरण विकसित करने का स्टार्टअप है। यह स्टार्टअप नेत्ररोगों के क्षेत्र में कार्य करता है। अल्फाल्यूस द्वारा विकसित हेड माउंट विजुअल फील्ड पैरामीटर इसी साल ऑल इंडिया ऑप्थल्मिक कांफ्रेंस मेें लांच किया गया।
भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा बिजनेस एंड इंटरप्रीनरशिप सेल ‘रूबेक’ द्वारा उद्यमशीलता पर एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। ग्रुप के डायरेक्टर टेक्नीकल डॉ सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इसकी चुनौतियों से परिचित कराना था। विद्यार्थियों को अल्फाल्यूस टेक्नोलॉजीस के संस्थापक सीईओ संदल कोटावला ने उद्यमशीलता के गुण बताए।रूंगटा बिजनेस एंड इंटरप्रीनरशिप क्लब ‘रूबेक’ संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स की आंतरिक इकाई है। इसके तहत विद्यार्थियों को नवोन्मेष एवं उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया जाता है। इस कार्यशाला में 80 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री कोटावला ने स्टार्टअप की चुनौतियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने इन चुनौतियों का सामना करने की तैयारी और उनसे निपटने के तरीकों की भी जानकारी अभ्यर्थियों को दी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपने भीतर छिपे उद्यमी को पहचानने तथा अपने सपनों का साकार करने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शुभम जैन ने किया।

Leave a Reply