• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रभावी संप्रेषण : दूसरों की बातों को गौर से सुनें, पहले से अनुमान न लगाएं – सूची

Sep 19, 2019

भिलाई। प्रभावी संप्रेषण के लिये यह आवश्यक है कि अगले की बातों को ध्यान से सुनें न कि पूर्वानुमान लगायें। अपने आॅडियन्स की स्थिति और स्तर को देखते हुए अपना संप्रेषण करें। संप्रेषण के वॉल्यूम तथा क्लैरिटी का विशेष ध्यान रखें क्योंकि, ऊंची आवाज में बात करना धृष्टता मानी जाती है। उक्त बातें कनेक्टिंग एक्सपीरियंस, सिंगापुर की सूची ने भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा डाइट के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमीनार को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित करते हुए कहीं।भिलाई। प्रभावी संप्रेषण के लिये यह आवश्यक है कि अगले की बातों को ध्यान से सुनें न कि पूर्वानुमान लगायें। अपने ऑडियन्स की स्थिति और स्तर को देखते हुए अपना संप्रेषण करें। संप्रेषण के वॉल्यूम तथा क्लैरिटी का विशेष ध्यान रखें क्योंकि, ऊंची आवाज में बात करना धृष्टता मानी जाती है। उक्त बातें कनेक्टिंग एक्सपीरियंस, सिंगापुर की सूची ने भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा डाइट के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमीनार को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित करते हुए कहीं।सुश्री सूची ने प्रतिभागियों को जीवन में स्ट्रेस फ्री रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपनी खुशी की अथॉरिटी अर्थात चाबी दूसरों के हाथों में ना सौंपे। पॉजीटीव सोचें, दूसरों को अपने स्ट्रेस के लिये दोषी न बनायें, लोगों को उचित रिस्पॉन्स दें चाहे वह ई-मेल पर हो या फोन पर, संप्रेषण हेतु उचित रिस्पॉन्स अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कम्यूनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करने का एकमात्र उपाय प्रैक्टिस है जिसके साथ-साथ अनुभव के आधार पर यह कला निखरती जाती है।
गौरतलब है कि भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय, हॉस्पीटल सेक्टर के सभागार में 19-20 सितम्बर को मल्टीडिसिप्लिनरी इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया है। सेमीनार का विषय इम्पॉर्टेन्स ऑफ लाइफ स्किल्स इन प्रेजेंट एजुकेशनल सिनेरियो (वतर्मान शैक्षणिक परिदृश्य में जीवन कौशल का महत्व) है। भिलाई महिला महाविद्यालय के डिपाटर्मेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा कॉलेज के आईक्यूएसी के अंतर्गत आयोजित यह सेमीनार डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग (डायट), दुर्ग के सहयोग से किया जा रहा है। सेमीनार का मुख्य उद्देश्य लाइफ स्किल्स के माध्यम से रोजाना की दिनचर्या में आनेवाली चुनौतियों से कैसे निपटा जाये इस बात से शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा स्टूडेंट्स को अवगत कराना है। इस इंटरनेशनल सेमीनार के प्रायोजक कनेक्टेड एक्सपीरियंस, सिंगापुर तथा भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट है।

Leave a Reply