• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव, 108 छात्राओं ने दी भागीदारी

Sep 17, 2019

भिलाई। भिलाई महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस ड्राइव में दो महाविद्यालयों की 108 छात्राओं ने भागीदारी दी। सिकन्दराबाद की नित्जा बायोवेन्चर के इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय के बायोटेक विभाग की 20, माइक्रोबायोलॉजी की 32, बॉटनी की 22, जूलॉजी की 28 तथा 4 भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से लाइफ साइंस की 2 छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। नित्जा बायोवेन्चर से रिसर्च एसोसिएट देवाशीष साहू, वीरेन्द्र वैष्णव एवं हार्दिक रूदानी उपस्थित हुए।भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस ड्राइव में दो महाविद्यालयों की 108 छात्राओं ने भागीदारी दी। सिकन्दराबाद की नित्जा बायोवेन्चर के इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय के बायोटेक विभाग की 20, माइक्रोबायोलॉजी की 32, बॉटनी की 22, जूलॉजी की 28 तथा 4 भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से लाइफ साइंस की 2 छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। नित्जा बायोवेन्चर से रिसर्च एसोसिएट देवाशीष साहू, वीरेन्द्र वैष्णव एवं हार्दिक रूदानी उपस्थित हुए।भिलाई। भिलाई महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस ड्राइव में दो महाविद्यालयों की 108 छात्राओं ने भागीदारी दी। सिकन्दराबाद की नित्जा बायोवेन्चर के इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय के बायोटेक विभाग की 20, माइक्रोबायोलॉजी की 32, बॉटनी की 22, जूलॉजी की 28 तथा 4 भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से लाइफ साइंस की 2 छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। नित्जा बायोवेन्चर से रिसर्च एसोसिएट देवाशीष साहू, वीरेन्द्र वैष्णव एवं हार्दिक रूदानी उपस्थित हुए।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता विशेष अतिथि थे। उप प्राचार्य अनीता नरूला, प्लेसमेंट सेल समन्वयक मधुलिका श्रीवास्तव, प्रतिभा क्लाडियस तथा अन्य फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे।
डॉ संध्या मदनमोहन ने छात्राओं से कहा कि वे बिना किसी झिझक के इस प्रतिस्पर्धा में अपनी भागीदारी दें तथा अपना भविष्य संवारें। सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक छात्रा का चयन हो परन्तु इसका अनुभव भविष्य में अवश्य काम आएगा।
देवाशीष साहू ने बताया कि प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तीर्ण छात्राओं को द्वितीय चरण में साक्षात्कार का सामना करना होता है। उत्तीर्ण छात्राओं को फिर से साक्षात्कार का सामना करना होगा जिसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा क्लाडियस एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने किया।भिलाई। भिलाई महाविद्यालय में आयोजित कैम्पस ड्राइव में दो महाविद्यालयों की 108 छात्राओं ने भागीदारी दी। सिकन्दराबाद की नित्जा बायोवेन्चर के इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय के बायोटेक विभाग की 20, माइक्रोबायोलॉजी की 32, बॉटनी की 22, जूलॉजी की 28 तथा 4 भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से लाइफ साइंस की 2 छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। नित्जा बायोवेन्चर से रिसर्च एसोसिएट देवाशीष साहू, वीरेन्द्र वैष्णव एवं हार्दिक रूदानी उपस्थित हुए।

Leave a Reply