• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माइलस्टोन एकाडेमी में मॉम्स ने पकाया ‘मिक्स वेज’, बच्चे हुए खुश

Sep 27, 2019

भिलाई। भोजन एक आवश्यकता पर है पर खाना बनाना एक कला। माइल स्टोन जूनियर में आज मॉम्स ने इसी कला का दिल लगाकर प्रदर्शन किया। बच्चों को इसके लिए घर से एक एक सब्जी लाने को कहा गया था। इसे पकाने के लिए मॉम्स को इनवाइट किया गया था। इन सब्जियों को मिलाकर मॉम्स ने स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार किया जिसे बच्चों ने खूब चटखारे ले लेकर खाया।भिलाई। भोजन एक आवश्यकता पर है पर खाना बनाना एक कला। माइल स्टोन जूनियर में आज मॉम्स ने इसी कला का दिल लगाकर प्रदर्शन किया। बच्चों को इसके लिए घर से एक एक सब्जी लाने को कहा गया था। इसे पकाने के लिए मॉम्स को इनवाइट किया गया था। इन सब्जियों को मिलाकर मॉम्स ने स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार किया जिसे बच्चों ने खूब चटखारे ले लेकर खाया।Mile-Stones-Moms-Cooking भिलाई। भोजन एक आवश्यकता पर है पर खाना बनाना एक कला। माइल स्टोन जूनियर में आज मॉम्स ने इसी कला का दिल लगाकर प्रदर्शन किया। बच्चों को इसके लिए घर से एक एक सब्जी लाने को कहा गया था। इसे पकाने के लिए मॉम्स को इनवाइट किया गया था। इन सब्जियों को मिलाकर मॉम्स ने स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार किया जिसे बच्चों ने खूब चटखारे ले लेकर खाया।इसके लिए बच्चे एक-एक आलू, टमाटर, गाजर, प्याज और शिमला मिर्च लेकर आए थे। पीजी-2 और एलकेजी के सक्षम, प्रिशा, दीपशी, दिव्या जय सिंह, ऊर्वी सक्सेना तथा माजिद की माताओं को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चे अपनी मॉम्स को सब्जियों को अच्छे से धोते, हमवार काटते और फिर पकाते हुए देखा। बच्चों को घर से टिफिन में केवल पूड़ियां लाने के लिए कहा गया था।
आज मॉम्स ने ही अपने हाथों से बच्चों को सब्जी परोसी जिसे उन्होंने खूब चटखारे लेकर खाया। माइलस्टोन की संचालक डॉ ममता शुक्ला ने बताया कि इससे एक तरफ जहां मॉम्स को अपने बच्चे के सहपाठियों से मिलने का मौका मिला वहीं इतने सारे बच्चों को एक साथ बैठाकर अपने हाथों से परोस कर खिलाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। आम तौर पर रसोई से दूर रहने वाले बच्चों ने भी अपनी मॉम्स को हाथों में किचन ग्लव्स पहनकर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुए भोजन तैयार करते देखा।भिलाई। भोजन एक आवश्यकता पर है पर खाना बनाना एक कला। माइल स्टोन जूनियर में आज मॉम्स ने इसी कला का दिल लगाकर प्रदर्शन किया। बच्चों को इसके लिए घर से एक एक सब्जी लाने को कहा गया था। इसे पकाने के लिए मॉम्स को इनवाइट किया गया था। इन सब्जियों को मिलाकर मॉम्स ने स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार किया जिसे बच्चों ने खूब चटखारे ले लेकर खाया।

Leave a Reply