• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्वनाथ यादव तामस्कर साइंस कालेज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Sep 27, 2019

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 सितम्बर को किया गया। रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर ने इस शिविर में उपस्थित डॉ. अजय गोवर्धन एवं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर का परिचय दिया।दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 सितम्बर को किया गया। रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर ने इस शिविर में उपस्थित डॉ. अजय गोवर्धन एवं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर का परिचय दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने स्वागत भाषण में अतिथियों को आमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा रेडक्रॉस एवं एनएसएस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक बताया। पूर्व प्राचार्य डॉ. एसके राजपूत ने भी इस तरह के शिविर को बच्चों के लिए बहुत उत्तम बताया।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में साहित्यिक समिति की संयोजक डॉ. सुचित्रा गुप्ता एवं अन्य सदस्यों का विषेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे, जिनमें डॉ. कमर तलत, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. कृष्णा चटर्जी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. वही.एस.गीते, डॉ. शकील हुसैन, डॉ. अनुपमा कष्यप, डॉ. सतीष सेन, प्रोफेसर दिलीप कुमार साहू एवं बड़ी संख्या में यूथ रेडक्रास सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवक राहुल कुमावत द्वारा सभी अतिथियों एवं प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापन सहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमावत, अनिल देवांगन, रीतू, नेहा जोशी, कातिर्केय, सुशील असाटी, मनीषा, मयंक, कल्याणी, धनंजय, दीपक, कुलदीप, अमित एवं अन्य स्वयं सेवकों ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply