• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वर्ल्ड फेंसिंग डे पर राज्य टीम के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन

Sep 7, 2019

भिलाई। आज 7 सितम्बर को वर्ल्ड फेंसिंग डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष एवं महिला यूथ फेंसिंग टीम के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कांकेर जिला एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह टीम नेशनल यूथ फेंसिंग चैम्पियनशिप तमिलनाडु के तिरूनेलवेली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगता में हिस्सा लेगी।भिलाई। आज 7 सितम्बर को वर्ल्ड फेंसिंग डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष एवं महिला यूथ फेंसिंग टीम के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कांकेर जिला एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह टीम नेशनल यूथ फेंसिंग चैम्पियनशिप तमिलनाडु के तिरूनेलवेली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगता में हिस्सा लेगी।6वीं राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में 23 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। चयन स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन एवं बी.एस.पी. फेंसिंग क्लब के तत्वावधान में इस्पात क्लब, सेक्टर-1 में किया गया। निर्णायक के रुप में एनआईएस कोच व्ही जॉनसन सोलोमन, एनआईएस कोच अनुराग चौधरी, प्रशिक्षक संदीप आर्य, अशिता दोहरे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के सहसचिव एवं प्रशिक्षक निखिल कुमार जांभुलकर उपस्थित थे। भारतीय फेंसिंग महासंघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव बशीर अहमद खान मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर अब्दुल रहीम, सहसचिव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ एवं सचिव, भिलाई इस्पात संयंत्र हैंडबाल क्लब, राम प्रताप गुप्ता, कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन उपस्थित थे।

Leave a Reply