• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विद्यार्थियों के लिए टैली और जीएसटी पर सेमीनार

Dec 3, 2019

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में टैली और जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया गया। विषय-विशेषज्ञ भूपेन्द्र जकारे एवं मनीष पाण्डे ने छात्राओं को टैली एवं जीएसटी के विषय में सारगर्भित जानकारी देते हुए इनके रोजगारोउपयोगी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने कहा कि वाणिज्य के पाठ्यक्रम में जी.एस.टी. को भी शामिल किया गया है जिससे विद्याथिर्यों को इसके सैद्धान्ति एवं प्रायोगिक ज्ञान सुलभ हो और भविष्य में इसे कॅरियर के रूप में अपनाएँ।दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में टैली और जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया गया। विषय-विशेषज्ञ भूपेन्द्र जकारे एवं मनीष पाण्डे ने छात्राओं को टैली एवं जीएसटी के विषय में सारगर्भित जानकारी देते हुए इनके रोजगारोउपयोगी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने कहा कि वाणिज्य के पाठ्यक्रम में जी.एस.टी. को भी शामिल किया गया है जिससे विद्याथिर्यों को इसके सैद्धान्ति एवं प्रायोगिक ज्ञान सुलभ हो और भविष्य में इसे कॅरियर के रूप में अपनाएँ।दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में टैली और जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया गया। विषय-विशेषज्ञ भूपेन्द्र जकारे एवं मनीष पाण्डे ने छात्राओं को टैली एवं जीएसटी के विषय में सारगर्भित जानकारी देते हुए इनके रोजगारोउपयोगी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने कहा कि वाणिज्य के पाठ्यक्रम में जी.एस.टी. को भी शामिल किया गया है जिससे विद्याथिर्यों को इसके सैद्धान्ति एवं प्रायोगिक ज्ञान सुलभ हो और भविष्य में इसे कॅरियर के रूप में अपनाएँ।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.एल. राठी ने संचालन करते हुए टैली के एक सप्ताह की कार्यशाला की जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. व्ही.के. वासनिक, नेहा यादव, दीपक कुमार देवांगन एवं बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply