• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गेट्स फाउंडेशन के प्रोजेक्ट के लिए सीएमएआई ने पीजीकॉन में किया कैम्पस

Dec 4, 2019

भिलाई। क्रिश्चन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीएमएआई) द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से संचालित ‘अमानत ज्योति’ प्रोजेक्ट के लिए पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह प्रोजेक्ट बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीएससी एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पीजीकॉन का संचालन भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।भिलाई। क्रिश्चन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीएमएआई) द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से संचालित ‘अमानत ज्योति’ प्रोजेक्ट के लिए पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह प्रोजेक्ट बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीएससी एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पीजीकॉन का संचालन भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।PG-College-of-Nursing-Bhilaभिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पीजी कॉलेज आॅफ नर्सिंग (पीजीकॉन) से प्रशिक्षित स्टूडेंट्स देश-विदेश के टॉप हेल्थ-केयर इंस्टीट्यूट्स में अपनी सेवायें प्रदान कर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु उपस्थित अमानत ज्योति प्रोजेक्ट हेड व नर्सेस लीग की सेक्रेटरी श्रीमती जेन्सी जॉन्सन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बिहार के प्रायमरी हेल्थ सेंटर्स तथा जिला एवं तहसील स्तरीय सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता बढ़ाकर बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव, नवजात की देखभाल तथा परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों हेतु राज्य सरकार को सपोर्ट करना है। इस प्रोजेक्ट में रिक्रूटमेंट हेतु देश के चुनिंदा प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेजों में के बीएससी तथा एमएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स का चयन किया जा रहा है।
पीजीकॉन की प्राचार्य प्रो. डॉ. अभिलेखा बिस्वाल ने बताया कि इस ओपन कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में राज्य से ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई के अतिरिक्त राजनांदगांव, रायपुर, अम्बिकापुर सहित अन्य राज्यों में संचालित कॉलेजों ने भी शिरकत की। इंटरव्यू की विभिन्न प्रक्रिया के आधार पर कुल 39 नर्सेस का फायनल राउण्ड हेतु चयन कर साक्षात्कार लिया गया। नतीजे सीएमएआई द्वारा शीघ्र ही घोषित किये जायेंगे।
डॉ. बिस्वाल ने बताया कि पीजीकॉन के स्टूडेंट्स एम्स-रायपुर, जेएलएनएच से. 9, भिलाई, मेकाहारा-रायपुर सहित विभिन्न शासकीय अस्पतालों, नेशनल लेवल पर मेदान्ता-गुड़गांव, फोर्टीस तथा एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल -नई दिल्ली, बिरला हॉस्पीटल-कोलकाता, कोकीलाबेन धीरूभाई अम्बानी तथा बॉम्बे हॉस्पीटल-मुम्बई, हैदराबाद स्थित अपोलो तथा मैक्स हॉस्पीटल्स, केआईआईएमएस-केरला, सेंट जॉन्स हॉस्पीटल बैंगलुरू सहित बीएमआरसी-भोपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों में संचालित रेल्वे हॉस्पीटल्स, ईएसआईसी हॉस्पीटल्स आदि में अपनी सेवायें दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विदेशों में सिंगापुर, इंग्लैंड, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, आयरलैण्ड, कैनेडा तथा यूएई जैसे देशों के नामी हॉस्पीटल्स में भी पीजी कॉलेज आॅफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। डॉ. बिस्वाल ने बताया कि पीजीकॉन में स्टूडेंट्स के समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष रूप से फोकस किया जाता है जिससे यहां के स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सेक्रेटरी सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तीन दशकों से अधिक समय से भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट, भिलाई द्वारा स्थापित तथा संचालित पी.जी. कॉलेज आॅफ नर्सिंग (पीजीकॉन) न सिर्फ ट्विनसिटी भिलाई-दुर्ग, बल्कि राज्य तथा देश के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी स्थान पर है। वर्तमान में कॉलेज स्तर पर बी.एससी. नर्सिंग, एम.एससी. नर्सिंग, पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग तथा जी.एन.एम. कोर्सेस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। पी.जी. कॉलेज आॅफ नर्सिंग में स्टूडेंट्स के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिये अनुभवी प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन, उत्तम एकेडमिक एन्वायरनमेंट तथा बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है यही वह प्रमुख वजह है कि यहां के स्टूडेंट्स देश-विदेश के टॉप हेल्थ-केयर इंस्टीट्यूट्स में बेहतर जॉब हासिल करने में सफल हो रहे।
पी.जी. कॉलेज आॅफ नर्सिंग के चेयरमेन तथा भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता सहित समस्त ट्रस्टीज तथा सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसमें शामिल हुए नर्सिंग स्टूडेंट्स को सफलता की शुभकामनायें दी हैं। आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव हेतु कोडिर्नेशन पीजीकॉन की प्रोफेसर डॉ. डेजी अब्राहम ने किया।

Leave a Reply