• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स

Dec 23, 2019

भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स’ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इसके तहत व्याकरण, उच्चारण, शब्दज्ञान, समूह चर्चा, स्व परिचय सहित विभिन्न प्रकार के वार्तालाप का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि अंग्रेजी में वार्तालाप की क्षमता करियर में सहायक सिद्ध होगी।भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स’ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इसके तहत व्याकरण, उच्चारण, शब्दज्ञान, समूह चर्चा, स्व परिचय सहित विभिन्न प्रकार के वार्तालाप का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि अंग्रेजी में वार्तालाप की क्षमता करियर में सहायक सिद्ध होगी।Language Certificate courseइस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 75 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। 50 विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया। सघन प्रशिक्षण पश्चात युवाओं ने प्रजेन्टेशन दिया। सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक जे दुर्गाप्रसाद राव ने कार्यक्रम को बच्चों की ग्रूमिंग के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में इंग्लिश लैंग्वेज लैब इंचार्ज डॉ नीता शर्मा, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राहुल मेने एवं सहायक प्राध्यापक डॉ निधि तिवारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

Leave a Reply