भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी का आयोजन किया गया। वाग्देवी सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही इस अवसर पर सफाई कर्मियों के लिए साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई। बेस्ट प्रैक्टिसेस के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदनमोहन के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के शिक्षा संकाय ने यह जिम्मेदारी ली है। बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित के संयोजकत्व में संचालित इस कार्यक्रम के तहत भोजनावकाश के दौरान आधे घंटे की यह क्लास लगाई जाएगी।इस कार्य के लिए बीएड विभाग की शिक्षक नाजनीन बेग ने कॉपी-पेन देकर सहयोग प्रदान किया है। इसे ज्ञानोदय नाम दिया गया है। इसमें विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक भी सहयोग प्रदान करेंगे। विभाग के सभी फैकल्टी मेम्बर्स इस अभियान से जुड़कर इसे आगे बढ़ाएंगे।