• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Jan 26, 2020

Republic Day Celebrated at MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पहले महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने ध्वजारोहण कर महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, प्राचार्य फार्मेसी कालेज डॉ टी कुमार, प्राचार्य कॉलेज आॅफ नर्सिंग सी कन्नम्मल एवं प्राचार्य एमजे स्कूल मुनमुन चटर्जी भी उपस्थित थीं।Republic-Day-MJ-College MJ-College-Republic-Day Republic_Day-MJ-College Republic Day celebrated in MJ Collegeमहाविद्यालय की निदेशक ने कहा कि सात दशक में सात पीढ़ियां बदल गईं। देश की जरूरतें बदल गईं। समय समय पर संविधान में संशोधन भी किये गये। स्थान-काल और परिस्थितियों के अनुरूप संविधान में होने वाले परिवर्तनों के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए।
इससे पहले शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमने संविधान को अंगीकार किया पर इसकी नींव 26 जनवरी 1930 को ही पड़ चुकी थी। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, सी कन्नम्मल एवं टी कुमार ने संविधान के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल ने किया। इस अवसर पर सभी फैकल्टी मेम्बर्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply