• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुख्यमंत्री के गोधन न्याय योजना का विधायक देवेंद्र ने किया स्वागत, जताया आभार

Jun 25, 2020

CG Government to procure cow dung from this Hareliभिलाई। भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसान के हित के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के किसान और गोपालकों के हित और विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। प्रदेश में 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन गोधन न्याय योजना प्रारंभ होगी। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना गो पालकों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देगी। इस घोषणा पर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तेजी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है उसका आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलेगा। भूपेश सरकार की दूरदर्शिता, बेहतर प्लानिंग किसानों और गोपालाकों को आत्मनिर्भर बनाएगी। गोधन न्याय योजना के तहत सरकार अब गोपालकों से गोबर खरीदेगी। इससे एक तरफ जहां सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की संख्या कम होगी वहीं गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। इसे बाद में किसानों, वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जो गोबर खरीदेगा। पशुपालन को प्रोत्साहन मिलेगा तो दूध, दही, घी का उत्पादन बढ़ेगा। किसानों की आय बढ़ेगी। जैविक खेती से किसान कम खर्च में गाय के गोबर से ही खाद बनाकर उपयोग करेंगे। इससे रसायनिक खाद का उपयोग घटेगा औैर खेती का खर्च भी कम होगा। साथ ही पौष्टिक धान, सब्जी आदि का उत्पान होगा। जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Leave a Reply