• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

योग दिवस एवं संगीत दिवस पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम

Jun 20, 2020

Yoga Day and Music Day at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस 21 जून पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी सूर्य नमस्कार का विडियो कालेज द्वारा दिये गये लिंक पर सबमीट करेंगे तथा निणार्यकमंडल द्वारा प्रतिभागियों के पोस्चर, समय अवधि आदि सूक्ष्म बारिकियो का विश्लेषण कर परिणाम घोषित किया जायेगा। 21 जून को विजयी प्रतिभागियो को ई-सर्टिफिकेट भेजा जायेगा।21 जून प्रातः 7.30 बजे महाविद्यालय द्वारा वृहद स्तर पर ऑन लाइन सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा इस आयोजन में भारतवर्ष एवं अन्य देशों से प्रतिभागी जुड़कर योगाभ्यास करेंगे। सूर्य नमस्कार में स्वावलंबी योग अकादमी के डायरेक्टर आनंद सिंह एवं सहयोगी, नवदृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया, सचिव राज आड़हतिया एवं अनिल बल्लेवार, प्रवीण तिवारी, योग गुरू नीरा सिंह परिहार सहा. प्राध्यापक शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, योग गुरू मंजू झा, मृत्यंजय योग अकादमी, रायपुर, डॉ निशा जोशी निया अकादमी इंदौर, डॉ गणेश नंदी अंतरराष्ट्रीय नाड़ी वैद्य, प्रशांत पाण्डेय योग शिक्षक पुणे, स्वामी निरंजनानंद सरस्वती बिहार योग स्कूल मुगेंर, सर्वेश झा, रिटायर्ड, आई.पी.एस. रायपुर, ज्ञान दर्शन योगाश्राम भिलाई से रूचिरा पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें। इसी दिन राष्ट्रीय योग वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग गुरूओं द्वारा योग के माध्यम से कैसे इम्युनीटी पावर को बढ़ाया जा सकता है और कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तार से बताया जायेगा। जैसे कौन सा योग करने से किस प्रकार लाभ होता है जैसे प्राणायाम फेफड़ो के लिए एवं रक्त शुद्ध करने के लिए होता है इत्यादि। इसी दिन से 21 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया जायेगा।
21 जून विश्व संगीत दिवस के रूप में भी मनाया जाता है इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऑन लाईन गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जायेगा।
महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ दीपक शर्मा विविध प्रतियोगिता के आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वस्थ्य रहने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु योग करना आवश्यक है तथा संगीत के द्वारा न केवल मनोरंजन होता है बल्कि हम अपनी भावना अनुरूप संगीत सुनकर मन को शांत कर सकते है।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने संयोजको को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 ने हमारी दिनचर्या को भी प्रभावित किया है। योग एवं संगीत दोनो ऐसे माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने तनाव पर काबू पा सकते है। योग स्वस्थ तन व मन के लिए आवश्यक है।
योग दिवस कार्यक्रम संयोजिका डॉ शमा. ए. बेग ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सभी के लिए योग आवश्यक है। इस महत्व को ध्यान में रखते हुए योग से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
संगीत प्रतियोगिता की संयोजक डॉ रचना पांडेय ने कहा कि संगीत न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि आज संगीत के क्षेत्र में रोजगार के अवसर है। संगीत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है अतः किसी भी वर्ग या आयु के व्यक्ति जो गाना गाते हो उन्हे मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Leave a Reply