• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य में अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार 205 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Jun 10, 2020

Cybernetics in Yoga at SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के कम्प्यूटर एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान् में एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड स्पोर्ट्स साइंस एसोसिएशन एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ कम्प्यूटर साइंस इन स्पोर्ट्स के सहयोग से साइबरनेटिक्स इन फिटनेस विथ स्पेशल रिफरेन्स टू कोविड-19 पैंडेमिक विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।SSMV Cybernetics in Fitnessअंर्तराष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ लीम बून हुई (यूनिवर्सिटी आफ मलाया, मलेशिया) ने साइकोलोजिकल इंटरवेंशन ऑफ इंजर्ड एथलीट्स विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आप ने खेल के मनोवैज्ञानिक पहलुओ, घायल एथलीटों की मनेवैज्ञानिक प्रक्रिया, जीवन में तनाव, चोट के पुनर्वास, स्पोर्टस मेडिसिन, अलगाव की भावना, विश्राम कौशल और घायल एथलीट, फ्लोटेशन टैंक, विश्राम तकनीकों के नये आविष्कार, एक्वा विश्राम तकनीकों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। आप ने दुःख के पाँच चरणों पर बनाई मॉडल प्रदर्शित की जिसमे इनकार, क्रोध, सौदेबाजी, अवसाद और स्वीकृति को विस्तार से समझाया। आप ने अपने वकतव्य में कहा कि खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम को जीवन में अपनाना चाहिए।
डॉ सी. वीरेन्दर मनोवैज्ञानिक (निदेशक यू एण्ड मी., हैदराबाद भारत) ने इम्पैक्ट ऑफ कोविड ऑन ह्यूमन साइकोलोजी एंड साइको सोशल डायनामिक्स पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कोरोना महामारी से विश्व में उपजे सामाजिक और आर्थिक असमानता, मानवीय सरोकार और संबंध, मनोवैज्ञानिक आघात का अनुभव पर विस्तार से चर्चा किया। आपने अपने वकतव्य में कहा कि कोरोना संकट में मजदूरो, श्रमिकों का पलायान समाज के लिए बहुत दर्दनीय रहा। आपने आज के नवयुवको से आह्वान किया कि वे आगे आये और इस परिस्थिति के समय अपनी महत्वर्पूण भूमिका समाज के सामने प्रस्तुत करें। आपने बताया कि कोरोना संकट में सबसे अधिक 56.82 प्रतिशत मध्यम वर्ग, 21.82 प्रतिशत गरीब वर्ग, 2.27 प्रतिशत अमीर वर्ग एवं बाकी अन्य वर्ग प्रभावित रहा।
डॉ कॉउबॉब अजीम (युनिकिग फाहद यूनिवर्सिटी, साउदी अरेबिया) ने साइबरनेटिक्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आपने फिजिकल फिटनेस, स्वास्थय संबंधी फिटनेस के धटक, प्रभावी फिटनेस के कारक, अपने शारीरिक फिटनेस का परीक्षण कैसे करें, फिटनेस के कौशल, एकल संतुलन, शारीरिक गतिविधि पिरामिड, अपनी फिटनेस को बेहतर कैसे करें, शारीरिक निष्क्रियता एवं गतिहीनता, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। आप ने अपने वकतव्य में कहा कि अपने आप को स्वस्थ्य और सेहतमंद रखना है तो नियमित रूप से अपने खान पान, रहन सहन में बदलाव लाना होगा और व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा।
डॉ सी.डी.अगासे प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छ.ग. भारत) ने साइबरनेटिक्स इन फिटनेस विथ स्पेशल रिफरेंस टू कोविड-19 पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। आप ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आहवान किया की इस संकट की घडी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोविड-19 के लिए जो सुझाव दिये गये है उनका पालन करे।
वेबीनार के सत्रों के दौरान म़ाडरेटर डॉ ए प्रवीण, डॉ घनश्याम डोकरात, डॉ राममोहन सिंह, डॉ एसएस शेख, प्रो. भास्कर साल्वी, डॉ जी विनोद कुमार, डॉ एमएस पसोडी, डॉ आर वेंकटेशन, डॉ केए रमेश उपस्थित थें। प्रश्नावली सत्र में विश्व के अनेक देशो जैसे फिलिपिंस से प्रतिभागी जुडे थे।
वेबीनार का शुभारंभ भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से किया गया। डॉ रक्षा सिंह (निदेशक/प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आईसीटी के व्यापक उपयोग करते हुए लाॅकडाउन की स्थिति में समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इसी कडी में हमारा महाविद्यालय भी आज अंर्तराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने जा रहा है। जिसमें विश्व के अनेक देशों जैसे फिलीपिसं, इथोपिया, मलेशिया, साउदी अरेबिया, के प्रतिभागी सम्मलित हो रहे है।
डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव (अति. निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने कहा की ने वेबिनार में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का हम हृदय स्वागत करते है। हमारे लिए ये स्वणिम पल है कि आज हमारा महाविद्यालय अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है।
प्रो. राजेश कुमार (अध्यक्ष, आई एफ पी ई एफ एस एस ए), प्रो. एल. बी. लक्ष्मीकांत राठोड (सेकेट्ररी जनरल, आई एफ पी ई एफ एस एस ए), भास्कर साल्वी वेबिनार में प्रमुख रूप से सम्मलित थे।
आई. पी. मिश्रा (चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) एवं श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) ने अपने संदेश में वेबीनार के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की है।
अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार में विश्व के अनेक देशों फिलीपिसं, इथोपिया, मलेशिया, साउदी अरेबिया के अलावा भारत के प्रत्येक राज्य अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नागपुर, जौनपुर, इलाहाबाद, दमोह, विशाखापटनम, हैदराबाद, गुन्टुर, कर्नाटक, लखनऊ, बनारस, तमिलनाडू, मुबई, झारख्ण्ड, जम्मू कश्मीर, एव पंजाब से प्रतिभागी सम्मलित हुए।
वेबीनार पूर्णतः सफल रहा यह इस बात से सिद्ध होता है कि विश्व के अनेक देशों जैसे फिलीपिसं, इथोपिया, मलेशिया, साउदी अरेबिया, के प्रतिभागी सम्मलित सम्मिलित हुए जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी 300 एवं पूरे समय से सत्र से 205 प्रतिभागी जुडे रहे। डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह (क्रीडाधिकारी, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply