• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई द्वारा लाइव इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन

Jul 1, 2020

Dental Webinar of Tobacco Abuseभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई द्वारा लाइव इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का मुख्य विषय तम्बाकू की लत से छुटकारा पाने के तरीकों पर आधारित था। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संजय रूंगटा ने किया। वेबिनार के प्रमुख वक्ता मैक्सोफिसिअल पैथोलॉजी में प्रशिक्षित काउंसलर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं तम्बाकू निष्पादन चिकित्सा में विशेषज्ञ डॉ अक्षय धोबले थे। डॉ धोबले ने कहा कि यह वेबिनार आज के महत्वपूर्ण विषय को रेखांकित करता है। उन्होने बताया कि दैनिक जीवन में क्यों और कैसे तम्बाकू सेवन छोड़ा जा सकता है। रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई के डीन डॉ सुधीर पवार ने कहा कि ये ऑनलाइन वेबिनार तंबाकू निष्पादन समाज के प्रति जागरूकता का विषय है। डॉ सिद्धार्थ पुंदीर ने तम्बाकू निष्पादन के प्रति जागरूकता पर जोर दिया।
डॉ दिलीप गाड़ेवार ने वेबिनार के महत्वपूर्ण बिन्दुओ को रेखांकित किया। वेबिनार में छात्रों के प्रश्न और उत्तर सत्र भी रखा गया है। कार्यक्रम का समापन डॉ सुधांशु दीक्षित द्वारा दिया गया। कॉलेज के वाइस डीन, डॉ जयदीप सूर ने भी कोर टीम को संबोधित किया और बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो. विखासुद्दीन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम मे पांच सौ पचास प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डेन्टल कॉलेज के डॉ अंशुमन कुमार, डॉ अंकित जैन, डॉ मनीष जैन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply