• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

7300 करोड़ में बायजू ने किया आकाश का अधिग्रहण

Apr 5, 2021
BYJU'S takes over Akash for 7300 crores

नई दिल्ली। बायजू ने 7300 करोड़ रुपए में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में बायजू द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इसके बाद आकाश के संस्थापक और ब्लैकस्टोन बायजू में शेयरधारक बन जाएंगे। बायजू देश का सबसे मूल्यवान शिक्षा-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है। सूत्रों के अनुसार यह सौदा एक अरब अमरीकी डालर (लगभग 7,300 करोड़ रुपये) में हुआ है, जो बायजू द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।हालांकि, कंपनियों ने सौदे के वित्तीय विवरण पर कोई टिप्पणी नहीं की। एईएसएल के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी के मुताबिक,, ‘‘यह भारत में शिक्षा के क्षेत्र में और विशेष रूप से स्टार्टअप क्षेत्र में सबसे बड़ा एकीकरण है। कोविड-19 ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए रास्ते तैयार कर दिए हैं और हमारा मानना है कि इसमें परीक्षा की तैयारी के साथ ही उच्च शिक्षा भी शामिल है।’’ उन्होंने कहा कि एकीकरण के बाद आकाश की वृद्धि को तेज करने के लिए बायजू आगे और निवेश करेगा।

Leave a Reply