• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में मना पौधरोपण सप्ताह

Jul 8, 2021
Tree plantation week at DAV Ispat Public School

भिलाई। पेड़ पौधे हमें वह सब कुछ देते हैं जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं। पर हमने अपनी जरूरतों या यूं कहें शौक पूरे करने के लिए प्रकृति का बेहिसाब दोहन किया है। इससे इतना भयानक असंतुलन पैदा हो गया है कि यदि इसे ठीक नहीं किया गया तो निकट भविष्य में जीवन कठिन हो जाएगा। विद्यार्थियों में पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में पौधरोपण सप्ताह का आयोजन किया गया।स्कूल की प्रधान पाठक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 1 से 7 जुलाई तक मनाए गए इस पौधरोपण सप्ताह के अंतर्गत बच्चों ने पर्यावरण संतुलन के चित्र बनाए। उन्होंने अपने अपने घरों पर पौधरोपण कर उसकी छायाचित्रों को स्कूल के साथ साझा किया। इसके अलावा पर्यावरण असंतुलन पर भाषण प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया। टीचर्स ने बच्चों को पर्यावरण असंतुलन एवं उसे दूर करने के उपायों की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यार्थी ने कम से एक पौधा लगाया तथा उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर शाला प्रांगण में भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply