• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात स्कूल में मना कारगिल विजय दिवस

Jul 27, 2021
DAV IPS observes Kargil Vijay Diwas

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में कारगिल विजय दिवस पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने शब्दों से और रंगों से कारगिल के शहीदों को याद किया। नवमी एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बच्चों में देशप्रेम का जज्बा जगाने तथा राष्ट्र की सुरक्षा में सेना की भूमिका को रेखांकित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को उन कठिनाइयों से अवगत कराना था जिसका सामना कर सेना देश की सेवा करती है। साथ ही इससे बच्चों को अपनी रचनात्क प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी मिला। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के जांबाजों ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी। कारगिल की यह लड़ाई 60 दिनों तक चली थी जिसमें हमने भारी कीमत चुकाकर फतह हासिल की थी। यह उन शहीदों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि भी थी।

Leave a Reply