• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा की प्रोफेसर की पुस्तक का एआईसीटीई ने किया चयन

Jul 23, 2021
RCET Professors book selected by AICTE

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित आरसीईटी की प्रोफेसर मनीषा अग्रवाल की रसायन शास्त्र की पुस्तक का चयन एआईसीटीई ने मौलिक ग्रंथ के रूप में किया है। इस पुस्तक का अब हिन्दी सहित देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। इससे गैर अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए अभियांत्रिकी की पढ़ाई आसान हो जाएगी। एआईसीटीई ने अभियांत्रिकी से जुड़े लगभग विषयों की पुस्तकों का हिन्दी सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कराने का निर्णय लिया है।एआईसीटीई ने इसके लिए मूल किताबों का चयन कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि देशभर के प्रोफेसरों की किताबों के बीच भिलाई की प्रोफेसर डॉ. मनीषा अग्रवाल द्वारा लिखी केमिस्ट्री कि किताब को चुना गया है। डॉ. मनीषा संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज आर-1 (आरसीईटी) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। देशभर से सिर्फ 6 लेखकों का चयन किया गया है। दिल्ली से गणित के लिए प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं। शिमला से अंग्र्रेजी विषय, पश्चिम बंगाल से भौतिकी, कर्नाटक से कार्यशाला अभ्यास और छत्तीसगढ़ से रसायन विज्ञान को चुना गया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कि किताब पंजाब के प्रोफेसर तैयार करेंगे।
सीएसवीटीयू को मिली है जिम्मेदारी
तकनीकी पुस्तक लेखन और क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमके वर्मा कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं, जबकि कमेटी में उनके साथ तीन और सदस्य के नाम शामिल किए गए हैं। इस तरह से कमटी में चार सदस्य होंग। कमेटी के सदस्य ही तकनीकी पुस्तक लेखन और क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद के कार्य देखेंगे। एआईसीटीई ने इसके लिए सक्षम प्राधिकारी समिति के गठन को मंजूरी दी है। इन पुस्तकों को अनुवाद के बाद प्रिंट किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एआईसीटीई ने सीमित मात्रा में अभी तकनीकी पुस्तक लेखन योजना शुरू की जा रही है। पुस्तकों के मुद्रण के तौर-तरीकों और जरूरतों का आंकलन कर ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply