• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित

Aug 20, 2021
Photography competition at MJ College

भिलाई। एमजे कालेज के फोटोग्राफी क्लब द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए। अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित इस स्पर्धा का विषय था मानसून। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय का फोटोग्राफी क्लब “द शटर-बग्स” लोगों की रचनात्मक प्रतिभा को उभारने के लिए समय समय पर ऐसी स्पर्धाओं का आयोजन करता है।Photography Competition at MJ College‘द शटर बग्स’ के संयोजक दीपक रंजन दास ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रथम पुरस्कार बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा भानु चंद्रवंशी को, द्वितीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रगति साहू को दिया गया। तृतीय पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र अनीष यादव तथा बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा सीमा लकरा को प्रदान किया गया। कुछ चित्र विशिष्ट भाव लिये हुए थे जिन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर-‘अंतहीन’, बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंकाश्री – ‘गर्मागर्म’ तथा रामेश्वरी चंद्रवंशी-‘मन-मयूर’ को प्रदान किया गया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार एवं नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिलसेलवन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। निर्णायक की भूमिका विज्ञान संकाय की किरण तिवारी, कम्प्यूटर साइंस की पीएम अवंतिका, शिक्षा संकाय के डॉ जेपी कन्नौजे एवं ग्रंथागार से प्रकाश चंद्र ने निभाई। पुरस्कृत सभी चित्रों को एमजे कालेज के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply