• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में प्री-बीएड की निःशुल्क कोचिंग

Aug 21, 2021
First List for admission in MJ College

भिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय द्वारा बीएड एवं डी-एलएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थियों का सहयोग किया जा रहा है। महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशनल सोशल रिस्पांसिबिलटी के तहत यह सुविधा ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों मोड में दी जा रही है। प्री-बीएड प्री-डी-एलएड परीक्षाएं 29 अगस्त को प्रस्तावित हैं। इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित की जाती हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि शिक्षा संकाय द्वारा आरंभ से ही प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते इसमें कुछ व्यवधान आया है जिसे दूर करने के लिए ऑनलाइन मोड का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों को अपना पंजीयन कराना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को एक लिंक भेजा जाएगा जिससे जुड़कर वे इंटरएक्टिव मोड में अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं।
शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया ने बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी पंजीयन के लिए 9770378896 पर कॉल कर सकते हैं। विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंच कर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं या सीधे विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। कक्षाएं 16 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी हैं।

Leave a Reply