• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम

Aug 18, 2021
DSCET plants 100 saplings during environment fortnight

खपरी (दुर्ग)। देव संस्कृति महाविद्यालय खपरी दुर्ग द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत आईक्यूएसी के द्वारा आसपास के गांव जेवरा सिरसा, खपरी एवं चिखली तथा महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। प्रमुख रूप से मुनगा, आंवला, जामुन, शीशम, करन्ज, नीम, पीपल, नीलगिरी, चीकू एवं आम आदि के पौधों का रोपण किया गया। थाना परिसर जेवरा, आंगनवाड़ी केन्द्र जेवरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा सिरसा, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, सेवा सहकारी संस्था जेवरा-सिरसा, शाउमावि परिसर एवं प्रोन्नत माध्यमिक शाला जेवरा, ग्राम पंचायत परिसर मितानिन केन्द्र जेवरा सिरसा आदि स्थानों पर सघन वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, आईक्यूएसी समन्वयक ममता दुबे, वाणिज्य विभाग की सहा. प्राध्यापक श्वेता साव, प्रीति जंघेल, प्रियंका पाण्डेय व परमानन्द गौतम व सभी शिक्षा विभाग के शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा।
इसी तरह महाविद्यालय परिसर में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का टैंक बनाया गया है।

Leave a Reply