• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय ने दो कालेजों का साथ किया एमओयू

Aug 18, 2021
SSMV signs MoU with two more colleges

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी ने शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं शास. डॉ .बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज डोंगरगांव के साथ एमओयू किया है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस अनुबंध से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभांवित होगें। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत दोनो ही संस्था के विद्यार्थी और प्राध्यापक दोनो ही एक दूसरे के संस्थान में जाकर पढाई कर सकेंगे। प्रयोगशाला में प्रेक्टिकल कर सकेगे। ऑनलाइन लेक्चर अटेंड कर सकेंगे एवं उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करेंगे। यह अनुबंध पांच साल के लिए है। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की प्राचार्या डॉ. बी.एन. मेश्राम एवं आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलू श्रीवास्तव डॉ अनिता शंकर एवं शास. डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पी.जी. कॉलेज डोंगरगांव के आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ चेतन कुमार साहू उपस्थित थें। अतिथियों का स्वागत पौधे से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आई.क्यूए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ. राहुल मेने एवं नैक संयोजक प्रो. संदीप जसंवत, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अर्चना झा, आई.क्यूए.सी. के अन्य सदस्यगण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थें।

Leave a Reply