• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महाविद्याल में एडमिशन हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश

Aug 22, 2021
University orders Help Desk in all colleges

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के दौरान महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थिति नियंत्रित करने तथा कठिनाईयों के निवारण हेतु प्रत्येक महाविद्यालयों को परिसर में प्रमख स्थल पर हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश प्राचार्यों को दिये गये हैं। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अनेक महाविद्यालयों में पूर्व से ही हेल्प डेस्क स्थापित है। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।कुलसचिव, डॉ सी.एल. देवांगन ने बताया कि स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 हैं। इसके पश्चात् प्रत्येक महाविद्यालय अपने पोर्टल पर उपलब्ध विद्यार्थियों की सूची के अनुसार प्रवेश हेतु प्राविण्यता सूची जारी करेंगे। डॉ देवांगन के अनुसार एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिनांक 19 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक ऑनलाईन रूप से जारी रहेगा। विद्यार्थी स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि को लेकर भ्रमित न हो।
आज विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस संबंधी शपथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुलसचिव, डॉ सी.एल. देवांगन द्वारा दिलायी गई। इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, डॉ. सी.एल. देवांगन सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। विश्वविद्यालय द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणामों में एम.ए. संस्कृत पूर्व में 76 प्रतिशत, एम. ए. अंतिम लोकप्रशासन में 95 प्रतिशत् तथा एम.ए. अंतिम अर्थशास्त्र में 96 प्रतिशत्, एम.ए. पूर्व अर्थशास्त्र में 97 प्रतिशत्, परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

Leave a Reply