• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संजय रुंगटा फार्मेसी कॉलेज मे राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Aug 27, 2021
Webinar on Pharmacy Registration at Rungta

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के फार्मेसी विभाग द्वारा “फार्मेसी रजिस्ट्रेशन: गाइडेंस एंड ओपोर्चुनिटीस” पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ. परमानंद वर्मा (दवा निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि विभाग, रायपुर), डॉ. खोमेंद्र सारवाह (व्याख्याता, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, रायपुर) एवं डॉ. विवेक श्रीवास्तव (सह-प्राध्यापक, पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात) द्वारा फार्मेसी क्षेत्र में अवसर, फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया और ड्रग लाइसेंस हेतु आवेदन की प्रक्रिया विषयों पर अपना ज्ञान साझा किया गया। देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 300 से अधिक छात्रों एवं शोध विद्यार्थियों ने इस वेबिनार में भाग लिया। वेबिनार के सफल आयोजन पर ग्रुप चेयरमेन संजय रुंगटा, निदेशक साकेत रुंगटा एवं सहायक निदेशक मो. शाजिद अंसारी ने सराहना करते हुए बधाई दी। वेबिनार के आयोजन सचिव प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार नेमा एवं संयोजक उप-प्रधानाचार्य डॉ. हरीश शर्मा एवं विभागाध्यक्ष सीमा कश्यप थे।

Leave a Reply