• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में मना शिक्षक दिवस

Sep 7, 2021
Teachers day at DAV Ispat Public School Bhilai

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में हवन किया गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनुकरणीय जीवन पर प्रकाश डाला गया। टीचर्स ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षकों ने मिलकर गेम्स का आयोजन भी किया।बच्चों से कुछ एक्टिविटी भी करवाए गए। एक्टिविटी के तहत बच्चों ने अपने प्रिय टीचर की तरह तैयार होकर उनके लिए कुछ पंक्तियां तथा कविता के वीडियो बनाकर भेजे। तीसरे एक्टिविटी के तहत थैंक यू कार्ड बनाएं तथा उसे हाथ में लेकर फोटो खिंचवा कर शेयर किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को देश का भविष्य गढ़ने वाले शिल्पकार कहा । उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply