• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सुखदेव ने टमाटर मिर्च बेचकर कमाया 3 लाख का मुनाफा

Sep 7, 2021
Tomato and chilly fetches 3 lakh

बेमेतरा। जिले के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम मजगांव के कृषक सुखदेव सिन्हा अब टमाटर की खेती कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग से उन्हें साग-सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी विभाग किसानों को फल एवं साग-सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इससे धान के साथ-साथ फल सब्जी का उत्पादन कर किसानों की आय भी बढ़ रही है। कृषक सुखदेव ने बताया कि वह अपने पैतृक जमीन कुल रकबा 1.00 हे. में परम्परागत तरीके से धान एवं चना की खेती करता था, जिससे कृषक को शुद्ध आय के रूप में परिवार के भरण पोषण के लिए ही आय प्राप्त होती थी। श्री सिन्हा बताते है कि वर्ष 2019-20 में उद्यानिकी विभाग के संपर्क में आया और विभागीय मार्गदर्शन से अपने प्रक्षेत्र पर ड्रीप संयत्र प्रतिस्थापित करवाया ड्रीप संयत्र स्थापना के बाद उस प्रक्षेत्र पर उद्यानिकी फसल टमाटर की खेती प्लास्टिक मल्चिंग के साथ करना प्रारंभ किया। टमाटर क्षेत्र विस्तार हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान भी प्राप्त किया है। और टमाटर की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। जिससे आर्थिक सुधार के साथ जीवन स्तर भी सुदृढ हो गया है।
वर्तमान में सुखदेव उद्यानिकी फसल के रकबा को बांटकर टमाटर के साथ-साथ मिर्च, करेला व बैगन की खेती कर रहे है। श्री सिंन्हा की प्रगति को देख कर गांव के अन्य कृषक भी इनसे प्रेरणा लेकर उद्यानिकी फसल की ओर रूख कर रहे है। सुखदेव सिन्हा द्वारा पिछले वर्ष लगभग 3.00 लाख रूपये का शुद्ध आमदनी प्राप्त किया गया है।

Leave a Reply