• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसएसटीसी में ईईडी इलेक्ट्रिकल विभाग का एफडीपी

Oct 7, 2021
FDP on Internet of things at SSTC

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 5 दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलॅपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2021 के बीच हो रहा है। “एप्लीकेशन ऑफ़ इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स इन एंटायर एनवायरनमेंट मेडिकल साइंस एंड ह्यूमन लाइफ” में देश विदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी ब्रांच के फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्कॉलर, पीजी स्टूडेंट्स एवं इंडस्ट्री से लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं।वर्तमान समय में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का लगभग सभी इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कॉमर्स एवं कला के क्षेत्र में भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। अतः इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सभी प्रतिभागी लाभान्वित हो रहे है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. पीबी देशमुख डायरेक्टर एसएसटीसी ने अपने स्वागत उद्बोधन से की। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की श्रंखला में एडवांस स्मार्ट एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम ,इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स प्रोटोकॉल्स, इंट्रोडक्शन टू एम्बेडेड सिस्टम इत्यादि सभी इंटरनेट -ऑफ़ –थिंग्स से संबद्ध विषयों का सम्पूर्ण तरीके से देश के एवं विदेश के प्रबुद्ध स्पीकर्स उद्बोधन दे रहे हैं।
मुख्य अतिथि स्पीकर के रूप में प्रोफेसर सिलविआ एल युल्लो, यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेनेवेंटो इटली ने प्रथम दिन अपने व्याख्यान में मशीन लर्निंग एनवायरमेंट प्रोटेक्शन, अन्डेन्जरड स्पीसीज प्रोटेक्शन में इस्तेमाल किये जाने वाले स्मार्ट सेंसर्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क्स पर सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। साथ ही डॉ जीआर सिन्हा म्यांमार इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने मेडिकल इमेज प्रॉसेसिंग आउटकम बेस्ड एजुकेशन वीअरेबल टेक्नोलॉजीस और हेल्थकेयर ऍप्लिकेशन्स पर किये गए वर्तमान रिसर्च की चर्चा की। द्वितीय सत्र में प्रो. वेंकन्ना यू आईआईआईटी रायपुर ने सॉफ्टवेयर डिफाइंड नेटवर्क,वायरलेस एड-हॉक, हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर एवं आईओटी प्रोटोकॉल्स पर व्यापक चर्चा की।
एफ़डीपी के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रो. देबांजन दास आईआईआईटी रायपुर ने स्मार्ट सेंसिंग, मेडिकल आई ओ टी (m-IOT), एग्रीकल्चरल आई ओ टी (a-IOT), सिग्नल प्रोसेसिंग एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एवं द्वितीय सत्र में प्रो. सजी चाको, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक दुर्ग ने ऑर्डिनो टेक्नोलॉजी के इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स में एप्लीकेशन और आने वाले समय में लगभग सभी क्षेत्रों में प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन द्वारा इसकी उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये साथ ही डेवलपमेंट ऑफ़ माइक्रोकंट्रोलर बेस्ड ऑनलाइन कंडीशन मॉनिटरिंग ऑफ़ 11/44KV डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर व्याख्यान दिया। आगे के सत्रों में अमित ओझा एम.एन.आई.टी. भोपाल, डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव, एनआईटी मेघालय, विकास देशमुख एवं गुलाबचंद जैन मुख्य रूप से वक्त के रूप में आमंत्रित किये गए हैं।
प्रोग्राम का संचालन डॉ. नवीन गोयल एवं डॉ. शिम्पी रल्हन द्वारा किया जा रहा है। प्रोग्राम के सहसंचालक डॉ.महेश सिंह, डॉ. राजकुमार झापटे एवं डॉ.अचला जैन है। कार्यक्रम ट्रिपल इ डिपार्टमेंट के सभी व्याख्याताओं द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. बी. देशमुख डायरेक्टर एसएसटीसी कर रहे हैं। चीफ गेस्ट के रूप में डॉ. सरत कुमार पात्रा, डायरेक्टर, आईआईआईटी वड़ोदरा को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं प्रेजिडेंट श्रीमती जया मिश्रा ने बधाइयाँ प्रेषित की है।

Leave a Reply